Hindi Newsएनसीआर न्यूज़will schools and markets closed again in Delhi Corona positivity rate crosses 27 percent these are new symptoms of disease

दिल्ली में फिर बंद होंगे स्कूल और बाजार? कोरोना संक्रमण दर 27% के पार; उल्टी-दस्त और आंखों में जलन बीमारी के नए लक्षण

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अभी तो कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण बच्चों को भी चपेट में ले रहा है। दिल्ली में कोविड का पीक आना बाकी है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Fri, 14 April 2023 05:58 AM
share Share

कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कोविड के मरीजों में इस बार नए लक्षण भी दिख रहे हैं। आंखों में जलन की सबसे ज्यादा शिकायत देखी जा रही है। इसके अलावा गले में खरास, नाक बहना, भूख न लगना, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि मरीज जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बार इनमें ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं हैं।

राजधानी में कोविड के मामलों में दोगुना से अधिक की बढ़ोतरी हो रही है। एक अप्रैल से अब तक होम आइसोलेशन, अस्पताल और कोरोना के सक्रिय मरीजों में दोगुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है। डॉक्टर इसके लिए कोविड-19 के एक्सबीबी1.16 वैरिएंट को जिम्मेदार बता रहे हैं।

दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अभी तो कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण बच्चों को भी चपेट में ले रहा है। हालांकि, मरीज के ठीक होने की दर अच्छी है। दिल्ली में कोविड का पीक आना बाकी है।

कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें : डॉ. सुरेश ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए लोग दिशा-निर्देशों का पालन करें। कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाएं। चेहरे पर मास्क लगाकर रखें। हाथों को समय-समय पर धोते रहें। कोविड-19 के एक्सबीबी1.16 वैरिएंट की वजह से मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

वैक्सीन की स्वीकृति को लेकर स्कूलों में होगा अध्ययन : दिल्ली के स्कूलों में 6 से 12 वर्ष के बच्चों के माता-पिता के बीच कोविड-19 वैक्सीन स्वीकृति एक मिश्रित पद्धति का अध्ययन के संबंध में शिक्षा निदेशालय ने अनुमति दी है। इस संबंध में निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी किया है। दिल्ली के दक्षिण और पूर्वी जिला के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में यह अध्ययन किया जाएगा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान सांख्यिकी संस्थान द्वारा यह अध्ययन किया जाएगा।

अध्ययन की मंजूरी को लेकर संस्थान ने निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखा था, जिसमें परिजनों से अध्ययन को लेकर मंजूरी मांगी थी।

18 दिन का बच्चा भी संक्रमित

डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि बताया कि अस्पताल में कोविड के 20 मरीज भर्ती हैं। इनकी उम्र 35-64 वर्ष के बीच है। इसमें तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं। बाकी सब ऑक्सीजन पर हैं। चार बच्चे भी अस्पताल में भर्ती हैं। 18 दिन का नवजात भी शामिल है, जिसकी हालत स्थिर है। नवजात को मां से कोविड हुआ था।

एम्स ने जारी किए दिशा-निर्देश

वहीं, एम्स ने कोविड से बचाव को लेकर अस्पताल कर्मियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कार्यस्थल पर मास्क लगाकर रखना, परिसर की नियमित साफ-सफाई और सैनिटाइज करना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें, साबुन और सैनिटाइजर से नियमित तौर पर हाथ-धोते रहें।

संक्रमण दर 27 फीसदी पार 

दिल्ली में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में गुरुवार को कोविड के 1,527 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही और होम आइसोलेशन में मरीजों का आंकड़ा दो हजार पार है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सात महीनों में पहली बार दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई। दिल्ली में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही। राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,149 नए मामले आए थे, जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

शिक्षा मंत्री बोलीं, स्कूलों को लेकर जल्द जारी करेंगे दिशा-निर्देश

दिल्ली में वर्तमान में कोविड संक्रमण की दर 27 फीसदी के पार पहुंच गई है। बच्चों में कोविड संक्रमण मिलना शुरू हो गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि कोविड की स्थिति को लेकर हम नजर बनाए हुए हैं। अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि स्कूल बंद करने पड़ें। जल्द ही स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

दिल्ली सचिवालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में कोविड संक्रमण को लेकर पूछे सवाल पर आतिशी ने कहा कि अभी स्कूलों में स्थिति ठीक है। संक्रमण स्कूलों में न फैले इसके लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें