Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Wife and her boyfriend was involved in sales manager Husband murdered at greater noida

पत्नी ने तलाक नहीं देने पर प्रेमी को सुपारी देकर कराई थी सेल्स मैनेजर पति की हत्या

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू में रहने वाले सेल्स मैनेजर की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी। पत्नी ने पति के तलाक न देने पर प्रेमी को सुपारी देकर हत्या...

ग्रेटर नोएडा | संवाददाता Thu, 2 May 2019 01:43 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू में रहने वाले सेल्स मैनेजर की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी। पत्नी ने पति के तलाक न देने पर प्रेमी को सुपारी देकर हत्या करवा दी। बिसरख कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रेमी ओमवीर और भाड़े के दो हत्यारोपी सुमित और भूले को गिरफ्तार कर लिया।

महोबा के रहने वाले रूपेंद्र सिंह चंदेल गौड़ सिटी के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू में पत्नी अमृता चंदेल और एक पांच साल के बेटे के साथ रहते थे। वह दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित चॉकलेट की एक कंपनी में सेल्स मैनेजर थे।

28 अप्रैल को गौड़ सिटी के समीप रुपेंद्र सिंह का शव उनकी कार में पीछे की सीट पर पड़ा मिला था। उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। बिसरख कोतवाली पुलिस ने बुधवार को रूपेंद्र हत्याकांड का खुलासा किया है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सेल्स मैनेजर की हत्या उनकी पत्नी अमृता ने प्रेमी ओमवीर से करवाई थी। अमृता रूपेंद्र को तलाक देना चाहती थी, लेकिन रूपेंद्र इसके लिए तैयार नहीं था। इसके चलते अमृता ने प्रेमी ओमवीर के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई, जिसके लिए उसने ओमवीर को तीन लाख रुपये भी दिए थे।

ऑटो चालक और सुरक्षा गार्ड ने किया मर्डर : प्रेमिका अमृता के कहने पर रूपेंद्र की हत्या को लेकर ओमवीर ने एक ऑटो चालक भूले और सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड सुमित से संपर्क किया। दोनों को तीन लाख रुपये में हत्या की योजना तैयार की। 28 अप्रैल को ओमवीर किसी बहाने से रूपेंद्र को सोसाइटी के बाहर लेकर गया। उसके साथ कार में ऑटो चालक भूले और सुरक्षा गार्ड सुमित भी था। तीनों ने कार में रूपेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी ओमवीर, सुमित और भूले तीनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि ओमवीर जाफरगंज फतेहपुर, सुमित गांव भडंगपुर हापुड़ और भूले गांव बलीपुर बुलंदशहर का रहने वाला है। 

पुलिस जल्द अमृता को गिरफ्तार करेगी : एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि रूपेंद्र की पत्नी अमृता की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उसके बारे में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

सीसीटीवी और कॉल डिटेल ने खोली पोल

अमृता और ओमवीर ने रूपेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए पूरी योजना तैयार की थी, जिससे कि वह फंस न सकें। घटना के दिन ओमवीर रूपेंद्र को घर से बुलाकर लाया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो ओमवीर साथ निकलते हुए दिखा। पुलिस ने उसके बारे में पूछा तो अमृता ने उसे बचाने की कोशिश की। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो पूरा खुलासा हो गया। ओमवीर दिन में सबसे अधिक बार अमृता को कॉल करता था। दोनों के बीच देर रात तक फोन पर बातचीत होती थी, जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने ओमवीर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। 

अमृता ने मौसेरी बहन का घर उजाड़ा

ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सिटी सोसाइटी के फ्लैट में सेल्स मैनेजर रूपेंद्र की पत्नी अमृता के साथ रहने आए थे। इनके फ्लैट में इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करने के लिए ओमवीर आया था। इस बीच अमृता और ओमवीर के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। ओमवीर भी इस सोसाइटी में किराये के फ्लैट में रहता था। अमृता ने ओमवीर के साथ रहने के लिए पति रूपेंद्र से तलाक मांग लिया। लेकिन उसने तलाक नहीं दिया। ओमवीर के साथ रहने के लिए अमृता ने मौसेरी बहन से उसकी शादी करवा दी, जिससे कि उसका प्रेमी के घर आना-जाना बना रहे, लेकिन उसके बाद भी दोनों संतुष्ट नहीं हुए। इस कारण दोनों ने रूपेंद्र की हत्या की योजना तैयार की। आखिर में अमृता ने ओमवीर से पति रूपेंद्र की हत्या करवा दी। अमृता ने अपने साथ अपनी बहन का भी घर उजाड़ दिया। अपने पांच साल के बेटे की जिंदगी खराब कर ली। सोसाइटी के लोग अमृता और ओमवीर की हरकत को लेकर अचंभित है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें