संसद से हटा दी अंबेडकर-गांधी की मूर्ति? सरकार से सवाल पूछ बोले AAP नेता- संभालना मुश्किल हो जाएगा
AAP नेता ने पूछा कि, 'सरकार ने यह मूर्ति क्यों हटाई है? क्या नई संसद भवन में ले जा कर लगाने के लिए हटाई गई है या फिर किसी दुर्भावना से हटाई गई है? ये सरकार को तुरंत स्पष्ट करना चाहिए।'
आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र सरकार से गंभीर सवाल पूछे हैं। एक वीडियो में AAP नेता राजेंद्र पाल गौतम ने संसद से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति हटाए जाने पर सवाल उठाए हैं। राजेंद्र पाल गौतम ने अपने वीडियो में कहा, 'मुझे पता चला है कि करीब दो दिन पहले देश की संसद से बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा गांधी दोनों की मूर्ति वहां से हटा दी गई है। सरकार ने यह मूर्ति क्यों हटाई है? क्या नई संसद भवन में ले जा कर लगाने के लिए हटाई गई है या फिर किसी दुर्भावना से हटाई गई है? ये सरकार को तुरंत स्पष्ट करना चाहिए।'
आप नेता ने आगे कहा, 'पूरे देश में यह खबर आग की तरह फैल रही है। ऐसा ना हो कि कही दुर्भावना की वजह से ऐसा किया गया है तो यह बहुत शर्मनाक है और पूरे देश में इसे संभालना मुश्किल होगा। अगर सिर्फ इसलिए हटाई गई है कि वहां से हटा कर नए संसद भवन में लगानी है तो फिर सरकार को तुरंत समाचार के माध्यम से देश को इसकी जानकारी देनी चाहिए।
अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कही ऐसा ना हो कि पूरे देश में नकारात्म संदेश जाए। इसलिए मैं केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृहमंत्री और लोकसभा स्पीकर से निवेदन करता हूं कि इसको जल्दी से जल्दी स्पष्ट कर दें। बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्ति को अविलंब नई संसद के अंदर स्थापित किया जाए।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।