Hindi Newsएनसीआर न्यूज़who is himanshu who tried to enter at bharat mandapam poses himself as special cp delhi police arrest

जी-20 के दौरान खुद को अफसर बता भारत मंडपम में घुसने का किया था प्रयास, कौन है हिमांशु

हिमांशु पश्चिमी दिल्ली इलाके में रहता है। अब तक की पुलिसिया पूछताछ में यह भी पता चला है कि हिमांशु मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस ने पूछताछ के बाद हिमांशु को इभास में भर्ती करवाया है।

Nishant Nandan राजन शर्मा, नई दिल्लीWed, 13 Sep 2023 03:14 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में जी 20 समिट का सफल आयोजन हो चुका है। जी-20 समिट के दौरान 9 सितंबर को एक शख्स ने भारत मंडपम में घुसने की कोशिश की थी। 9 नंबर गेट से इस शख्स ने खुद को स्पेशलल सीपी बताकर घुसने का प्रयास किया था। इस शख्स की पहचान 34 साल के हिमांशु के तौर पर हुई है। हिमांशु पश्चिमी दिल्ली इलाके में रहता है। अब तक की पुलिसिया पूछताछ में यह भी पता चला है कि हिमांशु मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस ने पूछताछ के बाद हिमांशु को इभास में भर्ती करवाया है। जी 20 समिट के दौरान जब हिमांशु ने भारत मंडपम में घुसने का प्रयास किया था तब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। 

दिल्ली में जी 20 समिट के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती थी और पुलिस हर आने-जाने वालों पर नजर रख रही थी। 9 और 10 सितंबर को हुए जी समिट के दौरान दुनिया भर के कई दिग्गज नेता यहां जुटे थे। प्रगति मैदान में बनाए गए भारत मंडपम में ही जी 20 का आयोजन हुआ था। पुलिस ने यहां कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की थी। भारत मंडपम के आसपास की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। 

भारत मंडपम की सुरक्षा के आईबी, दिल्ली पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ समेत अन्य तमाम सुरक्षा एजेंसियां एक साथ मिलकर काम कर रही थीं। खास बात यह थी कि यहां समिट के दौरान दिल्ली पुलिस के सिपाही से लेकर डीसीपी, पुलिस कमिश्नर, स्पेशल पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अफसरों को खाकी वर्दी में नहीं बल्कि सिविल ड्रेस में तैनात किया गया था। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें