Hindi Newsएनसीआर न्यूज़who do not take ration from a year will be removed from the list of card holders in delhi Food Supply Department

एक साल से राशन नहीं लेने वालों का कटेगा नाम, घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन का निर्देश जारी

कई लोग हैं जो राशन लेने नहीं आ रहे हैं। आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीते साल सितंबर 2021 से अक्टूबर 2022 के बीच जो लोग राशन लेने नहीं आ रहे है, उनके घर जाकर भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Dec 2022 05:33 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी में बीते एक साल से राशनकार्ड होने के बाद भी राशन नहीं ले रहे लोगों की जांच होगी। खाद्य आपूर्ति विभाग ने अपने सभी जिला, सर्कल अधिकारियों को निर्देश जारी कर ऐसे लोगों का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश जारी किया है। सरकार का इसके पीछे मकसद उन लोगों का फायदा पहुंचाना है जो कि राशन कार्ड बनवाने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा सूची में खड़े हैं। जांच के बाद लंबे समय से राशन नहीं लेने वाले कार्डधारकों का सूची से नाम भी कटेगा।

आधिकारिक सूत्रों की माने तो दो लाख से अधिक लोग ऐसे हैं, जो कि बीते एक साल से राशन लेने के लिए नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग भी जिन्होंने एक साल में एकाध बार तो लिया लेकिन बाकी महीने लेने के लिए नहीं आएं हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी अब ऐसे लोगों का डाटा तैयार कर राशन नहीं लेने का कारण पता करेंगे। इसलिए सभी सर्कल ऑफिसर को अपने-अपने इलाके में ऐसे लोगों का भौतिक सत्यापन (बताएं पते पर जाकर पता लगाना होगा) करने को कहा गया है।

वर्तमान में दिल्ली में 17.83 लाख परिवारों को राशन कार्ड जारी हुआ है, जिसमें 72.77 लाख लाभार्थियों को इसका लाभ मिलता है। आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीते साल सितंबर 2021 से अक्टूबर 2022 के बीच जो लोग राशन लेने नहीं आ रहे है, उनके घर जाकर भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

लंबित आवेदकों को मिलेगा मौका

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली में राशन कार्ड का कोटा भरा हुआ है। यही वजह है कि लंबे समय से दिल्ली में नए राशन कार्ड जारी नहीं हो रहे है। अभी भी विभाग के साथ ढाई लाख से ज्यादा आवेदन लंबित पड़े हैं। अगर कोई एक साल से राशन नहीं ले रहा है और वह भौतिक सत्यापन के दौरान बताए पते पर नहीं मिलता है तो उसका नाम राशन कार्ड की सूची से काटा जाएगा। लंबित पड़े आवेदनों का निपटारा करने में आसानी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें