Shraddha Murder Case : आफताब के घर वाले कही छिप गए हैं, उन्हें हाईलाइट किया जाए; बोले श्रद्धा के पिता
Shraddha Murder Case : श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि उसके (आफताब)के परिजन अभी तक नजर नहीं आ रहे हैं, मुझे लगता है कि वो कही छिप गए हैं, कहां हैं वो? अपील करता हूं कि उन्हें हाईलाइट किया जाए।
Shraddha Murder Case : श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद उनका परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है। 27 साल की श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर आरोप है कि उसने शर्द्धा की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिल्ली के जंगलों में फेंक दिया था। 27 साल की श्रद्धा के घरवालों का कहना है कि जांच में ऐसी कमियां अभी रह गई हैं जिसकी वजह से अदालत में केस की कार्यवाही आगे बढ़ने में ज्यादा वक्त लग रहा है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में श्रद्धा के पिता ने यह भी कहा कि आफताब का परिवार अब कही नजर नहीं आ रहा है, वो लोग कही छिप गए हैं। श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि उसके (आफताब)के परिजन अभी तक नजर नहीं आ रहे हैं, मुझे लगता है कि वो कही छिप गए हैं, कहां हैं वो? मैं अपील करता हूं कि उन्हें हाईलाइट किया जाए।
अपनी बेटी के लिए गमगीन विकास वालकर ने कहा कि हम उसका (श्रद्धा) अंतिम संस्कार करना चाहते हैं और मैंने अदालत से अपील की है कि हमें उसके शरीर के टुकड़े दिये जाएं। इसके अलावा विकास वालकर ने आऱोपी के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए कहा कि इस अपराध को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में कमियां हैं और इसकी वजह से कार्यवाही में देरी हो रही है। मैंने अपने वकील से कहा है कि वो इस केस में फास्ट-ट्रैक प्रोसिडिंग की अपील करें।
इस मामले में पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, पूनावाला पर आरोप है कि उसने पिछले साल 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद उसने लड़की को कई टुकड़ों काटा था। उसे टुकड़ों को करीब तीन हफ्तों तक दिल्ली के महरौली इलाके में जिस घर में वो रहता था उसी घर के फ्रिज में उसने रखा था। आफताब पूनावाला के खिलाफ अदालत में 6000 से ज्यादा पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने काफी गहन जांच-पड़ताल करने का दावा भी किया है।