Hindi Newsएनसीआर न्यूज़What is the secret of Sukeshs luxury life in jail Told who gave one and a half slippers and 80 thousand jeans

क्या है जेल में सुकेश चंद्रशेखर की लग्जरी लाइफ का राज? बताया किसने दी डेढ़ की चप्पल और 80 हजार की जींस

शुक्रवार को पेशी पर आए सुकेश ने कहा कि उसको डेढ़ लाख की चप्पल और 80 हजार की जींस उसके परिवार वालों ने दी थी। इस दौरान उसने यह भी कहा कि वो यह सभी चीजें अफोर्ड कर सकता है इसलिए पहनता है।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Feb 2023 12:24 PM
share Share

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी लग्जरी लाइफ और महंगे कपड़ों को लेकर बयान दिया है। शुक्रवार को पेशी पर आए सुकेश ने कहा कि उसको डेढ़ लाख की चप्पल और 80 हजार की जींस उसके परिवार वालों ने दी थी। इस दौरान उसने यह भी कहा कि वो यह सभी चीजें अफोर्ड कर सकता है, इसलिए पहनता है। गुरुवार को मंडोली जेल में बंद सुकेश की सेल में पुलिस ने छापा मारा था। छापे में पुलिस वालों सुकेश की सेल से महंगे ब्रांड की चप्पलें और जींस मिली थी। जानकारी के अनुसार बरामद की जींस की कीमत 80 हजार रुपए है और चप्पल की कीमत डेढ़ लाख के करीब है।

शुक्रवार को मंडोली जेल से पेशी पर आए सुकेश ने अपनी लग्जरी लाइफ, महंगी चप्पलों और कपड़ों को लेकर मीडिया से बात की। अपने बयान के दौरान उसने कहा कि वो ये सभी महंगी चीजें अफोर्ड कर सकता है इसलिए पहनता है। डेढ़ लाख की जींस और महंगी चप्पल पर बात करते हुए सुकेश ने कहा कि ये उसके परिवार वालों ने दी थी।

जेल में रोने का वीडियो वायरल
शुक्रवार को सेल में छापे के दौरान सुकेश का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुकेश सेल में खड़े होकर रोता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार जेल में छापा पड़ने के बाद सुकेश घबरा गया था जिस वजह से वह रोने लगा था। इस दौरान वो अपनी टीशर्ट की बांह से अपनी आंखों में आए आंसू भी पोंछता हुआ दिखाई दिया।

नोरा फतेही और जैकलिन से जुड़ा था नाम
मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के मामलों में जेल में बंद सुकेश का नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों के साथ जुड़ता रहा है। इन अभिनेत्रियों में नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडीस का नाम शामिल है। ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए इन दोनों अभिनेत्रियों को भी तलब किया था। आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री का इस मामले में नाम जुड़ने के बाद उनको विदेश यात्राओं पर जाने से पहले अनुमति लेने के लिए कहा गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें