जोर से आवाजें आई हैं; पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने भी लिए मजे
भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इंडिया बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से बेहद कम स्कोर वाले मैच में पाकिस्तान को छह रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है।
भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इंडिया बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से बेहद कम स्कोर वाले मैच में पाकिस्तान को छह रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। भारत के कम स्कोर को देखते हुए उसकी जीत मुश्किल मानी जा रही थी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद भारत से लेकर अमेरिका तक इंडिया-इंडिया के नारे सुनाई देने लगे। पाकिस्तान की एक और करारी हार से क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने भी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर की एक फनी पोस्ट कर मजे लिए। इसके बाद कई और यूजर्स ने भी इस पर कमेंट और शेयर करते हुए अपने अपने अंदाज में कटाक्ष किए।
दिल्ली पुलिस ने 'एक्स' पर न्यूयॉर्क पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ''हाय, @NYPDnews हमने दो तेज आवाजें सुनीं। एक है "इंडिया..इंडिया!" और दूसरा संभवतः टूटे हुए टेलीविजन की हैं। क्या आप इसकी पुष्टि कर सकते हैं?''
रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया
बता दें कि, रविवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के नैसो काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में ऋषभ पंत (42) और अक्षर पटेल (20) रनों की शान पारियों और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया।
भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की धारदार गेंदबाजी के सामने 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या ने भी 24 रन देकर 2 विकेट झटक लिए।
पाकिस्तान टीम की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही
120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही। पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कप्तान बाबर आजम को 13 रन पर आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। उसके बाद मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान ने पारी को संभालाने का प्रयास किया। इसी दौरान 11वें ओवर में अक्षर पटेल ने उस्मान (13) को रन आउट कर दिया। फखर जमान (13) हार्दिक का शिकार बने। 17वें ओवर में हार्दिक ने शादाब खान(4) को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। इफ्तिखार अहमद (5) रन बनाकर आउट हुए। नसीम शाह चार गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी और छह रन से मुकाबला हार गई।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। बता दें कि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वर्षा बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली (4) का विकेट गवां दिया। अगले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (13) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला।
भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान आठवें ओवर में नसीम शाह ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई। पटेल ने 18 गेंदों में 20 रन बनाये। 12वें ओवर में हारिस रउफ़ सूर्यकुमार यादव (7) का विकेट चटकाते हुए पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई। इसके बाद भारत ने लगातार पांच विकेट गवां दिये। शिवम दुबे (3), हार्दिक पंड्या (7), रवींद्र जाडेजा (शून्य), जसप्रीत बुमराह (शून्य) पर आउट हुये। अर्शदीप सिंह (9) पर रनआउट हुए। मोहम्मद सिराज (7) रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई।