Hindi Newsएनसीआर न्यूज़water will not come in these areas of delhi tomorrow store water djb tell reason

दिल्ली के इन इलाकों मे कल नहीं आएगा पानी, आज स्टोर करके रख लें जल; DJB ने क्या बताई वजह

दिल्ली के कुछ इलाकों में गुरुवार को पानी नहीं आएगा। पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास पानी की तीन बड़ी लाइनों का इंटरकनेक्शन किया जाएगा। आसपास की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी की किल्लत रहेगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 July 2024 06:58 AM
share Share

पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास पानी की तीन बड़ी लाइनों का इंटरकनेक्शन किया जाएगा। इस काम के चलते आसपास की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में पाइप लाइन के जरिए गुरुवार को सुबह नौ से रात नौ बजे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। पानी के संकट से बचने के लिए लोगों को एक दिन पहले पानी स्टोर करके रखना पड़ेगा। हालांकि, मांग किए जाने पर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास 600 एमएम की वॉल्व है। इंटरकनेक्शन के लिए इसे गुरुवार सुबह नौ बजे से 12 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा। केशोपुर में पेट्रोल पंप, रेडिसन ब्लू होटल और पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास 250 मिमी, 450 मिमी और 600 मिमी व्यास की जल पाइप लाइनों का इंटरकनेक्शन कराया जाएगा। 

इस काम के चलते जीएच-1 मिलनसर अपार्टमेंट, जीएच-1 अर्चना अपार्टमेंट, शुभम एनक्लेव, डबल ट्विन वाटर टैंक के पास आरबीआई कॉलोनी, जी-ब्लॉक पुष्कर एंकलेव, स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड, मीराबाग बी-ब्लॉक, जीएच-4 डीडीए फ्लैट्स, मीराबाग पश्चिम विहार, जीएच-5 और 7 से जीएच-14, सुंदर विहार, अंबिका विहार, भैरा एनक्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर, गुरु हरकिशन नगर, सैयद नांगलोई गांव और आसपास में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।

इन नंबरों पर कॉल करें

● 011- 23538495, 1916 - केंद्रीय नियंत्रण कक्ष एवं ग्राहक सेवा हेल्पलाइन
● 011-23634469, 9650291021
● 18001217744 - टोल फ्री
● नांगलोई के लिए 8527995817, 8527995819
● 011-27308015 अशोक विहार क्षेत्र के लिए

सीवर के पानी से लोग परेशान

पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित मियांवाली कॉलोनी में करीब ढाई माह से घरों के बाहर सीवर का पानी जमा होने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद दिल्ली सरकार की मंत्री से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने विधायक का पुतला फूंकने और धरना देने की चेतावनी दी है। कॉलोनी निवासी राजीव सप्रा ने बताया कि सीवर लाइन ओवरफ्लो होने से घरों बाहर गंदा पानी जमा हो गया है। मकान संख्या- ए-3, 5, सनातन धर्म मंदिर और ए-6 व 7 के सामने स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। हालात यह है कि बदबू की वजह से घर के दरवाजे बंद रखने पड़ते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें