Hindi Newsएनसीआर न्यूज़water supply will stop in some places of delhi due to munak canal damage

मुनक नहर में दरार से जल संकट, दिल्ली के इन इलाकों में दो-तीन दिन नहीं होगी वाटर सप्लाई

मुनक नहर में दरार आने से दिल्ली के कई इलाकों में दो से तीन दिन तक पानी की सप्लाई ठप रह सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने कई इलाकों में जल संकट को लेकर अपडेट जारी किया है। नहर के मरम्मत का काम जारी है।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 July 2024 06:27 PM
share Share

मुनक नहर में दरार आने से दिल्ली के कई इलाकों में दो से तीन दिन तक पानी की सप्लाई ठप रह सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने कई इलाकों में जल संकट को लेकर अपडेट जारी किया है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार,  बवाना से लेकर द्वारका तक कई इलाकों में अगले दो से तीन दिन पानी नहीं आएगा। जल बोर्ड ने बताया कि नहर में दरार आने की वजह से वाटर सप्लाई रोकी गई है। 

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बताया कि शुक्रवार सुबह-सुबह मुनक नहर की एक उपशाखा में दरार आ गई है। दिल्ली जल बोर्ड हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है। पानी को नहर की दूसरी उपशाखा की ओर मोड़ दिया गया है। मरम्मत का काम शुरू हो चुका है और इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
 
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई रोकी गई है।  इन क्षेत्रों में बवाना से द्वारका डब्ल्यूटीपी तक वाटर सप्लाई बंद हो गई है। मरम्मत में दो दिन का समय लग सकता है। द्वारका डब्ल्यूटीपी का उत्पादन बंद होने जा रहा है।

बता दें कि मुनक नहर के जरिए ही हरियाणा से आने वाला पानी वजीराबाद तक पहुंचता है। उसके बाद वहां से अलग-अलग वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाता है। फिर उसे साफ और शुद्ध करने के बाद सप्लाई किया जाता है। मुनक नहर का रखरखाव हरियाणा की सीमा में हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग के जिम्मे रहता है और उसके बाद दिल्ली जल बोर्ड इसकी देखरेख करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें