Hindi Newsएनसीआर न्यूज़water enter in jj colony bawana residential areas barrage of Munak canal of North Delhi broke

टूटा बैराज और आ गई आफत! दिल्ली का रिहायशी इलाका पानी में डूबा; वीडियो

बताया जा रहा है कि उत्तरी दिल्ली की मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेज कॉलोनी में यह जलभराव हुआ। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग कमर भर पानी में सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 July 2024 07:13 AM
share Share

दिल्ली में रूक-रूक कर मॉनसून की बारिश हो रही है और अभी राष्ट्रीय राजधानी में अत्यधिक जलभराव की स्थिति नजर नहीं आई। लेकिन इसके बीच अब दिल्ली के एक रिहाइशी इलाके में पानी घुस गया है और लोग घुटने भर पानी में सड़क पर चलते हुए नजर आए हैं। दरअसल दिल्ली के बवाना इलाके में स्थित जेजे कॉलोनी जलमग्न हो चुकी है। 

बताया जा रहा है कि उत्तरी दिल्ली की मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेज कॉलोनी में यह जलभराव हुआ है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग कमर भर पानी में सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं। पूरे इलाके में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

देखें वीडियो - 

क्या बोले केजरीवाल के मंत्री

दिल्ली के रिहायशी इलाके के पानी में डूब जाने के बाद अब इसपर सरकार के मंत्री का भी बयान सामने आया है। अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'बवाना में CLC (career lined channel) आती है जिसमें हरियाणा से पानी आता है। हमें रात में सूचना मिली थी कि रात के वक्त उसका Embankment (तटबंध) टूट गया है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी वहां हैं। मैंने फ्लड डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर से कहा है कि वो वहां जाएं और यह देखें कि वो जल बोर्ड की क्या मदद कर सकते हैं।'

बाढ़ का टेंशन

दिल्ली में पिछले साल भारी बारिश के दौरान बाढ़ आ गई थी और दिल्ली के लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। इस बार दिल्ली सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि सरकार बरसात के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। दिल्ली के बाढ़ नियंत्रण मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने WHO बिल्डिंग के नजदीक ड्रेन नंबर -12 का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि पिछले बार यमुना का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया था कि यहां पर बैराज टूट गया था और यही वजह से थी कि यमुना का पानी शहर में समा गया था। 

इसको लेकर विभाग ने इस बार बड़ी तैयारी की है। नया बैराज बनाया गया है और 32-32 हॉर्स पावर के तीन पंप लगाए गए हैं। एक पंप और जेनरेटर को रिजर्व में भी रखा गया है। पत्थरों के तटबंध बनाए गए हैं जो 5 मीटर चौड़ी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख