Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Waiting to increase: Noida sector-62 Metro will run in February

इंतजार बढ़ा : नोएडा सेक्टर-62 मेट्रो फरवरी में चलेगी, जानें इसकी वजह

नोएडा सेक्टर-32 सिटी सेंटर से सेक्टर-62 तक चलने वाली मेट्रो अब फरवरी 2019 तक शुरू हो पाएगी। अभी तक इसकी डेडलाइन दिसंबर 2018 तक थी। काफी काम बचा होने के कारण इसके शुरू होने में करीब दो महीने का और समय...

नोएडा | वरिष्ठ संवाददाता Sat, 24 Nov 2018 12:50 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा सेक्टर-32 सिटी सेंटर से सेक्टर-62 तक चलने वाली मेट्रो अब फरवरी 2019 तक शुरू हो पाएगी। अभी तक इसकी डेडलाइन दिसंबर 2018 तक थी। काफी काम बचा होने के कारण इसके शुरू होने में करीब दो महीने का और समय लगेगा। इस लाइन पर 15 दिसंबर के आसपास ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। कम से कम डेढ़ महीने तक ट्रायल चलेगा। 

ब्लू लाइन द्वारका से सेक्टर-32 सिटी सेंटर तक है। अब इसको सेक्टर-62 तक बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है। इस लाइन पर सितंबर-अक्टूबर में ट्रायल शुरू कर दिसंबर तक चलाने का दावा डीएमआरसी ने किया था। महत्वपूर्ण यह है कि अभी तक इस लाइन पर सिविल का करीब 90 प्रतिशत ही काम हो पाया है।

इसके अलावा सिग्नलिंग का काफी काम बचा हुआ है। ऐसे में दिसंबर में मेट्रो शुरू करने का डीएमआरसी का दावा फेल हो गया। डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन पर 10 से 15 दिसंबर के आसपास ट्रायल शुरू करने की तैयारी है। कम से कम डेढ़ महीने ट्रायल चलेगा, इससे अधिक समय तक भी ट्रायल चल सकता है। ऐसे में फरवरी से पहले मेट्रो शुरू होने की उम्मीद नहीं है।

मेट्रो प्रवक्ता को जानकारी नहीं : इस बारे में जब मेट्रो की प्रवक्ता संध्या शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने इस लाइन पर मेट्रो शुरू होने की तारीख से संबंधित कोई भी जानकारी होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि डीएमआरसी की वेबसाइट पर देख लीजिए। वेबसाइट पर सितंबर के बाद से कोई अपडेट नहीं है। इसके मुताबिक सितंबर तक 88.30 प्रतिशत सिविल का काम हो चुका है।

ग्रेनो मेट्रो 25 दिसंबर से हो सकती है शुरू

नोएडा-ग्रेनो मेट्रो अब दिसंबर के अंत तक शुरू हो पाएगी। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने इस लाइन पर नवंबर से मेट्रो शुरू करने का दावा किया था। हालांकि, इस लाइन पर अप्रैल 2018 में मेट्रो चलनी शुरू हो जानी चाहिए थी। अधिकारियों की मानें तो 26 या 27 नवंबर को सीएमआरएस इस रूट की लाइन व स्टेशन के निरीक्षण के लिए आ सकते हैं। इनकी रिपोर्ट के बाद चलने की तारीख तय होगी। हालांकि, इस लाइन के 25 दिसंबर 2018 से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लाइन का शुभारंभ कर सकते हैं। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें