Hindi Newsएनसीआर न्यूज़UP and Haryana borders with Delhi opened Delhi-Gurugram border Delhi-Noida border

यूपी और हरियाणा से लगी दिल्ली की सारी सीमाएं खुलीं, डीएनडी पर लगा भीषण जाम

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बॉर्डरों को खोल दिए है। दिल्ली के सारे बॉर्डर आज से खुल गए हैं। अब गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरदीबाद...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली।Mon, 8 June 2020 09:59 AM
share Share

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बॉर्डरों को खोल दिए है। दिल्ली के सारे बॉर्डर आज से खुल गए हैं। अब गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरदीबाद से के लोगों को दिल्ली आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।

इसके बाद सोमवार सुबह दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाला डीएनडी फ्लाईओवर पर भीषण जाम लगा गया। कई किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। यह जाम दिल्ली से नोएडा आते वक्त लगा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से नोएडा आ रहे लोगों को बिना परमिशन के एंट्री नहीं दी जा रही है।

— ANI (@ANI) June 8, 2020

दरअसल उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने बॉर्डर पर सख्ती की हुई है जिसके चलते नोएडा और गाजियाबाद में दिल्ली की तरफ से आम आदमी को एंट्री नहीं है। बिना पास के वहां जाना मुश्किल। दूसरी तरफ हरियाणा में भी स्थिति लगभग ऐसी ही है।

बता दें कि गाजियाबाद, नोएडा और गुरूग्राम से रोजाना सैकड़ों लोग दिल्ली आते जाते हैं। इसमें नौकरीपेशा और बिजनेसमैन दोनों की तरह के लोग हैं। लॉकडाउन के बाद दिल्ली के साके बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। कुछ दिन दिल्ली की तरफ से बार्डर खोल दिए गए थे लेकिन बाद में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद बार्डर को फिर से बंद कर दिया गया था। 

— ANI (@ANI) June 8, 2020

बाहरी लोगों के लिए दिल्ली के अस्पताल के दरवाजे रहेंगे बंद 
केजरीवाल सरकार ने तया किया है कि अब दिल्ली सरकार के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों का ही इलाज किया जाएगा जबकि केंद्र सरकार के अस्पताल पहले की तरह सभी लोगों के लिए खुले रहेंगे और यह व्यवस्था कोरोना संक्रमण तक जारी रहेगी। इस फैसले तो नोएडा और गाजियाबाद के उन लोगों को परेशानी होगी जो दिल्ली में अपना इलाज करवाना चाहते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें