Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Underpass to be built on Delhi-Agra Highway Work will start next month

दिल्ली-आगरा हाईवे पर बनेगा अंडरपास; अगले महीने शुरू होगा काम, इन्हें मिलेगा आराम

दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर बघौला गांव में जल्द अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और लेवलिंग का काम शुरू कर दिया गया है।

Mohammad Azam हिंदुस्तान, फरीदाबादWed, 17 May 2023 12:11 PM
share Share
Follow Us on


 दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर बघौला गांव में जल्द अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और लेवलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। अंडरपास नहीं होने से गांव के लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। अब उनकी समस्या का जल्द ही हल हो जाएगा। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली छात्रों को हो रही थी क्योंकि स्कूल जाने के लिए हाईवे को पार करना पड़ता था, जिससे हादसे का पूरा खतरा बना रहता था। उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक तक पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

बता दें कि दिल्ली से यूपी बॉर्डर तक हाईवे किनारे बसे कई गांवों में अंडरपास बने हुए हैं,लेकिन बघौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्हीकल अंडरपास नहीं बना हुआ था। इस कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे थे। गांव की दूसरी तरफ स्कूल होने के कारण छात्रों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी। इस परेशानी को लेकर ग्रामीणों की यहां अंडरपास बनाने की मांग थी। अब लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने यहां व्हीकल अंडरपास की मंजूरी देकर उनकी समस्या का समाधान कर दिया है। जल्द ही यहां अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एनएचएआई ने अंडरपास के निर्माण का जिम्मा चौधरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा है । काम शुरू करने से पहले निर्माण कंपनी की ओर से सभी प्रक्रिया पूरी कर ली हैं।

पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपप्रधान राजीव मेहरा ने बताया कि अंडरपास का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किए जाने की जरूरत है। इसके बिना औधोगिक इकाइयों व उनके श्रमिकों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। उद्योगों के विकास के लिए पुल का बनना जरूरी है।

पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव रजिंदर यादव ने कहा कि हिंद टर्मिनल समेत अन्य उद्योगों से सामान की आवाजाही में भारी असुविधा उठानी पड़ रही हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस पुल का नियम जल्द होना जरूरी है। उनका औधोगिक संगठन लंबे समय से इसके निर्माण की मांग करता चला आ रहा है।

प्रोजेक्ट के डीजीएम, एसके बंसल ने कहा कि इस माह के अंत तक गांव बघौला अंडरपास के निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। अंडरपास की अनुमानित लागत साढ़े 21 करोड़ रुपये होगी। जिसका निर्माण कार्य शुरू करने से पहले इसकी निशानदेही का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही कर का शुभारंभ किया जाएगा।

इंजीनियरिंग सूत्रों की मानें तो इस अंडरपास की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर होगी। यह पुल मीरापुर मोड़ के समीप से शुरू होकर जनौली मोड़ के समीप तक होगा। इसमें निकासी के लिए पुल कहां कहां दिए जायेंगे, इंजीनियरों की टीम इसका सर्वे कर डिजाइन को अंतिम रूप देने में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें