मुंबई से रुपये चुराकर ला रहे दो लोगों को कार सहित पकड़ा, पैसे देख पुलिस को मंगानी पड़ी नोट गिनने वाली मशीन
बिसरख थाना पुलिस ने गुरुवार को एक कार से 69 लाख 18 हजार रुपये बरामद किए हैं। मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने यह रकम मुंबई के नाला सुपाड़ा में रहने वाले...
बिसरख थाना पुलिस ने गुरुवार को एक कार से 69 लाख 18 हजार रुपये बरामद किए हैं। मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने यह रकम मुंबई के नाला सुपाड़ा में रहने वाले एक सेठ के घर से चुराई थी। भारी मात्रा में बरामद नकदी आरोपी कार में रखकर मुंबई से अपने घर सहारनपुर लेजा रहा था। लेकिन ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी के पास ही पुलिस ने आरोपी को दबोचा लिया।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। बिसरख थाना प्रभारी मुनीष चौहान की टीम ने गौर सिटी गोलचक्कर के समीप से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 69 लाख 18 हजार रुपये व एक कार बरामद की गई है। आरोपी की पहचान गुलनवाज उर्फ आरिफ निवासी इमाम कालोनी, सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
Gautam Buddh Nagar: Police recovered around Rs 70 lakhs cash from a car & arrested one person in Bisrakh. Police say," Acussed revealed that he had stolen the money from a person in Nalaspora (Maharashtra) along with his brother. Probe underway." (15.10) pic.twitter.com/8cBZYtdEJR
— ANI UP (@ANINewsUP) October 16, 2020
पुलिस ने बताया कि आरोपी गुलनवाज ने मुंबई से कार सहित रकम लाने के लिए दो चालकों को हायर किया था। लेकिन दोनों चालकों को रकम के बारे में नहीं पता था। मौके से पकड़े गए दोनों चालक गिरीराज शर्मा व रवि नायर को पुलिस ने पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। भारी मात्रा में बरामद नकदी कितनी है यह पता करने के लिए पुलिस को नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में रकम गिनी गई जो कि 69 लाख 18 हजार रुपये पाई गई।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी गुलनवाज व उसका भाई शाहनवाज दोनों चोरी में बराबर के हिस्सेदार है। रकम चुराने के लिए गुलनवाज हवाई जहाज से मुंबई गया था। वहां सेठ के घर चोरी करने के बाद रकम को कार से सहारनपुर लेकर जा जा रहा था। बिसरख पुलिस ने इस मामले में मुंबई पुलिस से संपर्क किया है। जानकारी करने पर पता चला है कि गुलनवाज का भाई मुंबई के नाला सुपाड़ा में एक सेठ के घर काम करता है। हालांकि सेठ की तरफ से चोरी की सूचना मुंबई पुलिस को नहीं दी गई है। रकम पकड़ी जाने के बाद इस राज से पर्दा उठा है।