दिल्ली में बेलगाम हुए अपराधी, सीलमपुर के पार्क में बैठे 2 लोगों को मारी गोली; एक हमलावर पकड़ा
दिल्ली के सीलमपुर में मंगलवार तड़के दो लोगों को गोली मार दी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मंगलवार तड़के दो लोगों को गोली मार दी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है।
पुलिस ने आज सुबह इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात 1.40 बजे के आसपास 19 वर्षीय उमर और 35 वर्षीय वसीम सीलमपुर में के ब्लॉक हाई स्कूल गली के पास एक पार्क में बैठे थे, तभी दो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। उन दोनों के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घायल युवक उमर बी-68 न्यू जाफराबाद दिल्ली और वसीम ई-13/सी-246 जे ब्लॉक झुग्गी न्यू सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों में से एक की पहचान मुस्तफाबाद निवासी 42 वर्षीय आजाद के रूप में हुई है और उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आजाद के खिलाफ चोरी और लूटपाट के पांच मामले दर्ज हैं और उसके पास से 7.65 एमएम की पिस्तौल जब्त की गई है। उसके पिछले रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि दूसरा हमलावर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी का रहने वाला जाहिद उर्फ चोर (40) है, जो अभी फरार है और उसके खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज है। पुलिस उसके भी आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
शिकायतकर्ता उमर ने बताया कि वह गली के ब्लॉक सीलमपुर में आजाद के साथ बैठा था, तभी दो व्यक्ति गली में आए। उनमें कहासुनी हुई जिसके बाद एक व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। एक हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया, लेकिन उसका साथी वहां से भागने में काबयाब रहा।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित उमर के बयान पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जाहिद को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।