बच्चे को अगवा करने वाले दो दोस्त गिरफ्तार, CCTV कैमरों की मदद से मिला अपहरणकर्ताओं का सुराग
फरीदाबाद के पल्ला थाना पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है| पुलिस उपायुक्त मुकेश मल्होत्रा ने शनिवार...
फरीदाबाद के पल्ला थाना पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है|
पुलिस उपायुक्त मुकेश मल्होत्रा ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमन एसी ठीक करने का काम करता था और आरोपी सोनू कुत्तों को ट्रेनिंग देने का काम करता था। दोनों आरोपी बचपन के दोस्त हैं। लॉकडाउन में काम ठप होने की वजह से दोनों आरोपियों ने शॉर्टकट के जरिये पैसे कमाने के चक्कर में बच्चे को अगवा करके फिरौती मांगने का प्लान बनाया। इसके लिए आरोपी सोनू ने अपने साथी अमन को बताया कि वह करीब 3 साल से फरीदाबाद सेक्टर-91 में रहने वाली एक महिला को जानता है, जो कुत्ते खरीदने-बेचने का काम करती है और वह कई बार उससे कुत्ते के छोटे बच्चे लेकर आता था। उस महिला का एक 11 वर्षीय बेटा है, जिस अगवा करके वह फिरौती मांगेंगे।
योजना के मुताबिक, दोनों आरोपी अपनी स्कूटी लेकर 13 अक्टूबर को शाम लगभग 6 बजे बच्चे को अगवा करने के इरादे से सेक्टर-91 में गए। वहां आरोपी सोनू पूनम के 11 वर्षीय बच्चे को अकेला पाकर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आया और दोनों उसे दिल्ली के गाजीपुर के एक होटल में ले गए। अपने बच्चे को न पाकर महिला ने इसकी शिकायत पल्ला थाना में दर्ज करवाई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर टीम बनाकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।
थाना पल्ला की पुलिस टीम ने मौके पर जाकर महिला के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो महिला ने आरोपी सोनू को पहचान लिया और बताया कि इसे वह 3 साल से जानती है। महिला ने आरोपी सोनू का मोबाइल नंबर पुलिस टीम को दिया जिसकी लोकेशन कल्याणपुरी, दिल्ली की मिली। आरोपी के घर का एड्रेस निकलवाकर जब उसके घर पर पहुंची तो पता चला कि वह 3 दिन से घर नहीं आया है। उसके घरवालों ने उसके दोस्त का नंबर पुलिस को दिया तो उसके दोस्त की मदद से पुलिस आरोपी सोनू को पकड़ने में कामयाब हुई।
आरोपी सोनू ने पूछताछ करने पर बताया कि उनका 11 वर्षीय बच्चा गाजीपुर के एक होटल में है, वो बच्चे की मां से फिरौती मांगने ही वाले थे कि इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को होटल से सकुशल बरामद करके उसकी मां के हवाले कर दिया गया और आरोपी सोनू से पूछताछ करके दूसरे आरोपी अमन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी सोनू दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके व आरोपी सोनू दिल्ली के गाजीपुर का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसमें वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की जाएगी|