सदर बाजार इलाके में घर में लगी आग, बाथरूम में फंसी 2 लड़िकयों की मौत; वीडियो
पुलिस ने बताया है कि सदन बाजार थाने को फोन के जरिए सूचना मिली थी कि यहां घर संख्या C-363 में आग लग गई है। इसके बाद दमकल विभाग की टीमें मौके पर आग बुझाने पहुंचीं। दो लड़कियों की मौत हो गई है।
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक घर में भयंकर आग लग गई। इस आग की वजह से दो लड़कियों की जान चली गई है। पुलिस ने बताया है कि सदन बाजार थाने को फोन के जरिए सूचना मिली थी कि यहां घर संख्या C-363 में आग लग गई है। इसके बाद दमकल विभाग की टीमें मौके पर आग बुझाने पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं।
पुलिस ने बताया कि पूरे फ्लोर पर धुआं फैल गया था। फायर टीम किसी तरह घर में घुसने में सफल हो सकी। घर के अंदर जाने के लिए फायर टीम ने मास्क का इस्तेमाल किया था। जिन दो लड़कियों की मौत हुई है उनके नाम गुलशना और अनन्या बताया जा रहा है। 14 साल की गुलशना और 12 साल की अनन्या के पिता का नाम सलीम है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों ही नाबालिग लड़कियां पहले तले के बाथरूम में फंस गई थीं। उन दोनों को वहां से निकाल कर जीवन माला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और आगे की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम इस आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। वीडियो में सीढ़ी के सहारे फायर कर्मचारी मकान के ऊपर पहुंचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई अन्य लोग भी वहां मौजूद नजर आ रहे हैं।