दिल्ली के सरकारी स्कूल में दो छात्रों संग 1 सप्ताह तक सामूहिक कुकर्म, मामले की जांच को सरकार ने बनाई कमेटी
पीड़ित का आरोप है कि उसने वारदात के बारे में दो शिक्षकों को बताया था, लेकिन शिक्षकों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। लगातार आरोपी उसका शोषण कर रहे थे। परेशान होकर उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में दो छात्रों के साथ सामूहिक यौन शोषण का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उधर, दिल्ली सरकार ने मामले में जांच समिति का गठन कर दिया है।
परेशान होकर एक छात्र ने परिजनों को आपबीती बताई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने काउंसलिंग कराने के बाद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 13 वर्षीय छात्र रोहिणी इलाके में परिवार के साथ रहता है। उसने बताया कि अप्रैल में उसके स्कूल में समर कैंप लगा था। कैंप सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलता था। इसी दौरान उसके पास पांच छात्र आए और गलत काम करने के लिए कहने लगे। वह उसे जबरन स्कूल के पार्क में लेकर गए, जहां उन्होंने सात दिन तक उसके साथ बारी-बारी से कुकर्म किया। डर की वजह से छात्र ने किसी को कुछ नहीं बताया और गुमसुम रहने लगा।
शिक्षक को बताया था, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित का आरोप है कि उसने वारदात के बारे में दो शिक्षकों को बताया था, लेकिन शिक्षकों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। लगातार आरोपी उसका शोषण कर रहे थे। परेशान होकर उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
घिनौना और बेहद डराने वाला मामला : मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये बेहद घिनौना और डराने वाला मामला है। बच्चों में ऐसी आपराधिक मानसिकता कैसे पैदा हो रही है? मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस और स्कूल को नोटिस जारी कर रहे हैं। हमारी टीम पीड़ित बच्चों और परिवार के साथ हैं। उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
स्कूलों में कुकृत्य पर कांग्रेस ने सवाल उठाए
दिल्ली कांग्रेस ने सरकारी स्कूलों में यौन शोषण की घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि इससे यह उजागर हो गया है कि सरकारी स्कूलों में छात्र सुरक्षित नहीं हैं।
घटना निंदनीय, जवाब दे सरकार विरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा ने घटना को लेकर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए हैं। सोमवार को पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है। सरकार को जवाब देना चाहिए। स्कूलों में अव्यवस्था का आलम है।