दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं अक्षय सांगवान हत्याकांड के दो आरोपी
गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में अक्षय सांगवान हत्याकांड में एक और नया मोड़ आ गया है। इस हत्याकांड के दो मुख्य सूत्रधार वारदात के पहले से ही दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। ये...
गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में अक्षय सांगवान हत्याकांड में एक और नया मोड़ आ गया है। इस हत्याकांड के दो मुख्य सूत्रधार वारदात के पहले से ही दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। ये दोनों आरोपी एक पुराने मामले में जमानत रद्द कराकर जेल जेल गए थे।
इसी बीच मोदीनगर पुलिस ने कुछ शार्प शूटरों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा हो जाएगा। गौरतलब है कि कृष्णाकुंड सांगवान की ताबड़तोड़ नौ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता जितेंद्र सांगवान ने अश्वनी निवासी पतला, विकास कुमार, सप्पू गुर्जर, अमित उर्फ चूहिया, आदित्य उर्फ वासू के अलावा हत्या की साजिश रचने में विधायक मंजू सिवाच के पति डॉ. देवेंद्र सिवाच, ग्राम तिबड़ा के ग्राम प्रधान के पति आशीष चौधरी व रूबी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस आरोपी विकास व सप्पू गुर्जर को पकड़ने पर था। पुलिस सप्पू गुर्जर व विकास की मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश दे रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि यह दोनों 18 अगस्त से ही दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं।
बताया जा रहा है कि इसी सील मार्च महीने में इनके खिलाफ दिल्ली के अशोक नगर थाने में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया था। उस मामले में यह दोनों आरोपी जमानत पर बाहर थे, लेकिन इस वारदात की रूप रेखा तय करने के बाद ये जमानत रद्द कर जेल चले गए।
''दो नामजद आरोपी 18 अगस्त से दिल्ली की जेल में बंद हैं। बाकी हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।'' -नीरज कुमार जादौन, एसपी देहात