Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़transfer of 5000 teachers is unfortunate decision said bjp mp manoj tiwari after meet to lg vk saxena

टीचरों का ट्रांसफर गलत, AAP के पास कोई नीति नहीं; एलजी से मिल BJP ने की शिकायत

एलजी से इस मुलाकात के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 5006 शिक्षकों का रात डेढ़ बजे ट्रांसफर कर दिया जाता है। इन सभी शिक्षकों का एक ही साथ ट्रांसफर करना एक दुर्भावनापूर्ण निर्णय है

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 July 2024 02:44 PM
share Share

दिल्ली में 5,000 टीचरों के ट्रांसफर का मामला अब गरमा चुका है। इस मुद्दे पर अब दिल्ली बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की है और टीचरों के ट्रांसफर को लेकर शिकायत की है। बीजेपी का कहना है कि शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश आम आदमी पार्टी की सरकार ने ही दिए थे और जब टीचर इसका विरोध करने लगे तब AAP सरकार बहाने बनाने लगी। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली बीजेपी के नेता अरविंद सिंह लवली ने कहा, 'मैं खुद 10 साल शिक्षा मंत्री रहा हूं। मुझे पता है कि बिना शिक्षा मंत्री के ट्रांसफर की नीति नहीं बन सकती है। जिस तरह की राजनीति शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर हो रही है वो निंदनीय है।

हमने एलजी से आग्रह किया है कि जब तक शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की नीति नहीं बन जाती है वो इस मामले में हस्तक्षेप करें। आज शिक्षा विभाग का राजनीतिकरण हो रहा है। यह बच्चों के भविष्य का सवाल है। जब तक शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर एक पूरी नीति नहीं बन जाती तब तक इन टीचरों का तबादला ना किया जाए। इसलिए इन टीचर्स को राहत देनी चाहिए। 

इस मुलाकात के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 5006 शिक्षकों का रात डेढ़ बजे ट्रांसफर कर दिया जाता है। इन सभी शिक्षकों का एक ही साथ ट्रांसफर करना एक दुर्भावनापूर्ण निर्णय है जिसका हमने विरोध किया है और शिकायत की है। कई सारे शिक्षक अलग-अलग सांसदों और भाजपा नेताओं के घर पर गए थे। हमने टीचर्स के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की है। इसके बाद हमने एलजी से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया है। हमारी यही मांग है कि जो ट्रांसफर हुआ है पहले उसको रोका जाए। शिक्षकों के ट्रांसफर की कोई नीति होनी चाहिए। दिल्ली सरकार के पास कोई नीति ही नहीं है।

दिल्ली बीजेपी की सासद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश दिए थे। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश गंभीर विषय है। इसी वजह से शिक्षक अपने सांसद के पास गए थे। कमलजीत सहरावत ने कहा, 'हमने एलजी से चर्चा की है और उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि इस मामले में एक नीति बनेगी।'

इस मुद्दे पर Government Schools Teachers Association of India के महासचिव अजय वीर यादव ने कहा, 'हमारे साथ बड़ी संख्या में हमारे साथियों ने एलजी से मुलाकात की है। अगर आज हम उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से नहीं मिलते तो सोमवार से कई टीचरों का तबादला हो जाता है। एलजी ने फिलहाल तबादले के आदेश पर रोक लगा दिया है। एलजी ने कहा है कि एक कमेटी बनाई जाएगी और  ट्रांसफर पॉलिसी को फिर से देखा जाएगा।'

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया था कि यहां 5000 शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया है। दिल्ली सरकार की मंत्री शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा था कि बिना उनकी इजाजत के ही शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें