बेलगाम ट्रैक्टर ने पैदल चल रहे नौ साल के बच्चे को रौंदा, मौत
डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे नौ साल के बच्चे को रौंद दिया। गंभीर हालत में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बच्चे की...
डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे नौ साल के बच्चे को रौंद दिया। गंभीर हालत में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। मूलरूप से वैशाली (बिहार) निवासी महिला डॉली अपने परिवार के साथ नाथूपुर गांव में किराये पर रहती है। उसके हर्ष और आलेख नाम के दो बच्चे हैं। दो जनवरी शाम को महिला दोनों बच्चों को ट्यूशन से घर लेकर जा रही थी। नाथुपुर गांव के किनारे पीर मजार गांव के पास तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोड़ पर 9 वर्षीय छोटे बेटे अलोख को चपेट में ले लिया। हादसे में उसके सिर पर चोटें आईं। आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर का नंबर एचआर-26 डीयू0910 नोट कर लिया। हादसे के बाद गंभीर हालत में जख्मी बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित की मां डॉली ने गुरुवार शाम को पुलिस को दिए बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच कर रहे डीएलएफ फेज-3 थाना एएसआई नरेश के मुताबिक दिए गए गाड़ी नंबर की पहचान के लिए अथॉरिटी में पत्र लिख दिया गया है। अथॉरिटी से जानकारी मिलते ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।