Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Tihar to Mandoli mauza hi mauza how Mahathug Sukesh Chandrasekhar manage luxury life in jail

तिहाड़ से मंडोली तक मौजा ही मौजा, महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल में कैसे मैनेज करता लग्जरी लाइफ?

सुकेश चंद्रशेखर पर यह भी आरोप है कि तिहाड़ जेल के अंदर वो कई महिलाओं को मिलने के लिए बुलाता था। जेल के अंदर सुकेश से मिलने गईं कई महिलाओं ने अपने बयान भी दिल्ली पुलिस को दिए थे।

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Feb 2023 04:59 PM
share Share
Follow Us on

महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में है। सुकेश इन दिनों दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है। कारागार विभाग ने सुकेश के सेल में आज छापेमारी की। छापेमारी के बाद उसके कमरे से ऐसे-ऐसे सामान बरामद किए गए कि अधिकारी भी हैरान हो गए। सुकेश के कमरे से 80 हजार रुपए की दो-दो जींस पैंट बरामद की गई। अपने कमरे में सुकेश गुच्ची का चप्पल पहनता है। उस चप्पल की कीमत डेढ़ लाख रुपए है। उसके सेल से ऐसे और भी कई लग्जरी सामान मिले।

तिहाड़ से लेकर मंडोली तक मौजा ही मौजा
कई लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है। सुकेश पहले तिहाड़ जेल में बंद था। उसके बाद उसे मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक चार्जशीट दायर की थी। उस चार्जशीट में चार महिलाओं ने यह बताया था कि सुकेश की लाइफ तिहाड़ जेल के अंदर कैसी थी। चार्जशीट के मुताबिक, साल 2018 में सुकेश जब तिहाड़ जेल में था तब उसके कमरे में ब्रांडेड पंखा लगा हुआ था। उसके कमरे से एयर कंडीशनर, फ्रिज और प्लेस्टेशन (वीडियो गेम) भी बरामद किए गए थे। इतना ही नहीं, सुकेश के कमरे में मिठाई के डिब्बों में नोट रखे हुए रहते थे। वो जेल के अंदर एप्पल के प्रोडक्ट रखता था और उसके पास रोलेक्स की कई घड़ियां भी थीं। मंडोली जेल में भी छापेमारी के दौरान अधिकारियों को सुकेश के कमरे में कई लग्जरी सामान मिले। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि जेल के अंदर सुकेश को आखिर ये सब चीजें मुहैया कौन करा रहा है?

सुकेश कैसे मैनेज करता जेल में लग्जरी लाइफ?
ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश की मदद कौन कर रहा है? कौन है जो जेल के अंदर उसके ठाट-बाट में कोई कमी नहीं होने दे रहा? यह सवाल आम लोगों के मन में उठने शुरू हो गए हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में रोहिणी जेल के 82 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अपराध शाखा का आरोप है कि सुकेश इस ठाट-बाट के लिए जेल अधिकारियों को बाकायदा रिश्वत देता था। पिछले साल दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जेल अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि हर महीने सुकेश एक करोड़ रुपए देकर जेल में अपने लिए लग्जरी लाइफ मैनेज करता है। इस आरोप के बाद कोर्ट ने सुकेश को मंडोली जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था।

सुकेश चंद्रशेखर पर यह भी आरोप है कि तिहाड़ जेल के अंदर वो कई महिलाओं को मिलने के लिए बुलाता था। जेल के अंदर सुकेश से मिलने गईं कई महिलाओं ने अपने बयान भी दिल्ली पुलिस को दिए थे। मॉडल चाहत खन्ना के साथ-साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के नाम भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ चुके हैं। कुछ समय पहले चाहत खन्ना ने सुकेश की एक दोस्त पिंकी पर आरोप लगाया था कि पिंकी उन्हें बहला-फुसला कर तिहाड़ जेल के अंदर ले गई थी। चाहत के इस बयान पर सुकेश ने कहा था कि चाहत एक गोल्ड डिगर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें