Hindi Newsएनसीआर न्यूज़tihar jail gangwar prisoner attack brother murderers with knife with friends help delhi police

तिहाड़ जेल में कब रुकेगी गैंगवार? कैदी ने भाई के हत्यारों पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, एक अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार की घटना सामने आई है। यहां एक कैदी ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने भाई के हत्यारों पर ताबतड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। एक अस्पताल में भर्ती है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 12:03 PM
share Share
Follow Us on

तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार की घटना सामने आई है। भाई के हत्यारों पर एक कैदी ने दोस्तों के साथ चाकू से हमला कर दिया। घटना के समय पीड़ित फोन पर बात कर रहे थे बात। जेल के फोन रूम में घटना को अंजाम दिया गया। शुक्रवार देर शाम एक कैदी हॉस्पिटल से वापिस जेल लाया गया जबकि दूसरा अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है।

भाई की हत्या का बदला

दरअसल, लवली और लवीश ने साल 2020 में विनय नाम के शख्स की हत्या की थी। ये लोग इसी मामले में तिहाड़ में बंद थे। बाद में एक मामले में विनय का भाई लोकेश भी तिहाड़ जेल में बंद हो गया। यहां उसने भाई की मौत का बदला लेने की ठानी। उसने अपने साथियों हिमांशु और अभिषेक को योजना में शामिल किया। मौका देखकर तीनों ने लवली और लवीश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उस समय दोनों फोन पर बात कर रहे थे।

पुलिस ने क्या कहा

घटना को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया, 'हमें सूचना मिली कि दो कैदी लवली, 22 वर्ष और लवेश, 22 वर्ष (दोनों हत्या के मामले में बंद हैं) घायल अवस्था में तिहाड़ जेल की सेंट्रल जेल नंबर 9 से डीडीयू अस्पताल में भर्ती हुए हैं। वहां पहुंचने पर पता चला कि तिहाड़ के सीजे-9 के वार्ड नंबर 11 के पास लोकेश, नितिन, हिमांशु और अभिषेक के साथ हाथापाई के बाद दोनों को कई धारदार चोटें आई हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें