Hindi Newsएनसीआर न्यूज़three road in east Delhi to get face lift Atishi gives nod to project for Sapera Basti to Khoda Chowk Dallupura Road

इन सड़कों की बदलेगी सूरत और बढ़ेगी खूबसूरती, आतिशी ने अहम प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

इसमें दिल्ली के रोड नंबर 109 - सपेरा बस्ती से लेकर खोड़ा चौक, दल्लूपुरा रोड से टिंबर मार्केट से लेकर नोएडा बॉर्डर, और बुद्धा सिंह मार्ग-से मानव आश्रय कट से दल्लूपुरा टी-प्वाइंट शामिल है। 

Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीSun, 14 Jan 2024 07:22 PM
share Share

पूर्वी दिल्ली में सड़कों की सूरत अब बदलने वाली है। दिल्ली की लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने ईस्ट दिल्ली की तीन अहम सड़कों की सूरत बदलने को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देते हुए आतिशी ने कहा, 'इस प्रोजेक्ट से ईस्ट दिल्ली की सड़कें विकसित होंगी और उनकी उम्र भी बढ़ेंगी। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट से इलाके की खूबसूरती भी बढ़ेगी।'

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाने और यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। जिन तीन सड़कों की सूरत बदलने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है उनमें रोड नंबर 109 - सपेरा बस्ती से लेकर खोड़ा चौक, दल्लूपुरा रोड से टिंबर मार्केट से लेकर नोएडा बॉर्डर, और बुद्धा सिंह मार्ग-से मानव आश्रय कट से दल्लूपुरा टी-प्वाइंट शामिल है। 

आतिशी ने कहा, 'हम इस दिशा में सिस्टम के तहत काम कर रहे हैं और उन अहम मुद्दों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जिनसे शहर की सड़कों की हालत सुधर सके। इस योजना के तहत विशेषज्ञ सड़कों की हालत का जायजा लेते हैं। मेन्टेनेंस और मजबूती के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि हैवी ट्रैफिक औऱ मौसम के बदलों हालात में भी सड़कें खराब ना हों।'

आतिशी ने कहा कि दिल्ली की सरकार सड़कों को मजबूत करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ये सड़कें कुछ समय पहले बनीं थीं और इनकी मरम्मत की तुरंत जरूरत है। सिविक एजेंसी ने केबल और पाइप काट दिए हैं जिसकी वजह से सड़कों की गुणवत्ता खराब हो रही है। PWD के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो एक तय समय में काम को पूरा करें ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो।' इस प्रोजेक्ट के तहत PWD इन सड़कों की मजबूती, लेन मार्किंग के लिए पेंटिंग वर्क समेत अन्य अहम चीजों पर काम करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें