Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Three people booked for rape including husband in Haryana s Jind

शर्मनाक : हरियाणा में पति ने नशीला पदार्थ खिलाकर दोस्तों ने कराया पत्नी का रेप

हरियाणा के जींद जिले में पुलिस ने युवती को कथित रूप से प्रेम जाल में फंसाकर विवाह करने और प्रताड़ित करने के मामले में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। लक्ष्मी नगर निवासी...

Praveen Sharma जींद। भाषा, Sun, 7 June 2020 02:38 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के जींद जिले में पुलिस ने युवती को कथित रूप से प्रेम जाल में फंसाकर विवाह करने और प्रताड़ित करने के मामले में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

लक्ष्मी नगर निवासी 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कॉलेज में पढ़ती थी तब अनूपगढ़ गांव निवासी हरदीप ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और 13 नवंबर को उसका अपहरण कर उसके साथ विवाह कर लिया।

युवती की शिकायत के मुताबिक, इसके बाद उसका मानसिक तथा शारीरिक शोषण शुरू हो गया। उससे दहेज की मांग की जाती थी। युवती ने आरोप लगाया है कि हरदीप ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ चंडीगढ़ में दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद हरदीप उसे अनूपगढ़ ले आया जहां पर जगपाल तथा भगत सिंह ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर हरदीप, जगपाल, भगत सिंह के खिलाफ अपहरण, दहेज उत्पीड़न, नशीला पदार्थ खिलाने, दुष्कर्म करने, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

महिला थाना प्रभारी शीला ने बताया कि युवती ने हरदीप सहित तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी, जिसके बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें