Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Three people arrested for firing at people in Delhi

दिल्ली में लोगों पर गोलियां चलाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली में लाल किला इलाके के समीप अंगूरी बाग में रोडरेज की घटना में लोगों पर गोलियां चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गोलीबारी में तीन घायल हुए...

Shivendra Singh भाषा, नई दिल्लीWed, 2 Feb 2022 03:27 PM
share Share

उत्तरी दिल्ली में लाल किला इलाके के समीप अंगूरी बाग में रोडरेज की घटना में लोगों पर गोलियां चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गोलीबारी में तीन घायल हुए थे लेकिन अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान शहजादा फरीद (30), शादाब (31) और शाहबाज उर्फ बादशाह (30) के रूप में की गयी है और सभी उत्तरपूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर के चौहान बांगर के रहने वाले हैं।

यह घटना सोमवार रात को हुई जब शाहिद अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था और एक स्कूटर ने दुर्घटनावश उन्हें टक्कर मार दी। स्कूटर पर दो आरोपी सवार थे। पुलिस ने बताया कि शाहिद की मोटरसाइकिल को मामूली नुकसान पहुंचा तो उसने आरोपियों से उसकी मरम्मत कराने के लिए कहा और इसके बाद उनके बीच बहस शुरू हो गयी। जैसे ही स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे तो शादाब ने पिस्तौल निकाल ली और एक गोली हवा में तथा चार गोली जनता पर चलाई। उन्होंने बताया कि घटना में आबिद, अमन और दिलफराज के पैर, जांघ और पीठ में चोटें आयी तथा उनका इलाज चल रहा है। इनमें से आबिद, शाहिद का भाई है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) तथा शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमारे दल बाकी के साथियों को पकड़ने के लिए छापे मार रहे हैं। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक मोबाइल फोन तथा दो दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने तथा घटनाक्रम पता लगाने में मदद मिली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें