यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में तीन दोस्तों की मौत, शादी में जा रहे थे टप्पल
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में तीन दोस्तों की मौत। गाजियाबाद के रहीसपुर के रहने वाले गौरव (23) पुत्र बिजेंद्र शर्मा, प्रवीन (28) पुत्र किसनलाल और पंकज (32) पुत्र जयपाल निवासी गोविंदपुरम के रहने वाले...
संवाददाता ग्रेटर नोएडाTue, 11 June 2019 12:06 PM
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में तीन दोस्तों की मौत। गाजियाबाद के रहीसपुर के रहने वाले गौरव (23) पुत्र बिजेंद्र शर्मा, प्रवीन (28) पुत्र किसनलाल और पंकज (32) पुत्र जयपाल निवासी गोविंदपुरम के रहने वाले थे। तीनों ही दोस्त एक कार में सवार होकर टप्पल में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने आए थे।
हादसा एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट पर सोमवार देर रात को हुआ। मृतकों की कार एक ट्रक में घुस गई थी। जिस कारण मौके पर ही तीनों दोस्तों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए। हादसे की सूचना मृतकों के परिवारों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।