Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Three Delhi Civil Defence volunteers arrested for issuing fake COVID-19 challans

दिल्ली : फर्जी कोविड-19 चालान काटने वाले 3 सिविल डिफेंस कर्मी गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

दिल्ली में कथित रूप से फर्जी कोविड-19 चालान काटने और जुर्माने की राशि वसूलने के आरोप में दिल्ली सिविल डिफेंस के तीन वॉलंटियर्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों...

Praveen Sharma नई दिल्ली। भाषा, Fri, 15 Jan 2021 05:50 PM
share Share

दिल्ली में कथित रूप से फर्जी कोविड-19 चालान काटने और जुर्माने की राशि वसूलने के आरोप में दिल्ली सिविल डिफेंस के तीन वॉलंटियर्स को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों की पहचान जामनगर में एसडीएम (नई दिल्ली) के कार्यालय में तैनात सनी (19), यशवंत राठी (21) और लकी (20) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि वे मुख्य रूप से तालकटोरा गार्डन आने वाले लोगों के फर्जी चालान काटा करते थे।

पुलिस ने कहा कि मामला 31 दिसंबर को उस समय सामने आया जब आरोपियों ने तालकटोरा गार्डन में अपने दोस्त के साथ बैठे शकरपुर के रहने वाले एक व्यक्ति का मास्क नहीं पहनने के लिए फर्जी चालान काट दिया था।

पीड़ित ने शिकायत में आरोप लगाया कि तीन वॉलंटियर्स खाकी वर्दी में आए और उससे कहा कि वे नई दिल्ली के एसडीएम कार्यालय में तैनात हैं। उन्होंने हमें बताया कि हमने मास्क न पहनकर कोविड-19 दिशानिर्देशों को उल्लंघन किया है और दोनों पर 2-2 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता के पास नकद पैसे नहीं थे तो उसने पेटीएम के जरिये चालान का भुगतान कर दिया। हालांकि, इस बीच शिकायतकर्ता को शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) ईश सिंघल ने कहा कि हमने विस्तृत जांच करते हुए पेटीएम लाभार्थी का विवरण मांगा। हमें पता चला कि मोबाइल नंबर सिविल डिफेंस कर्मचारी सनी के नाम से रजिस्टर्ड है।

उन्होंने कहा कि कथित चालान एसडीएम कार्यालय की ओर से जारी हुए नहीं पाए गए और वे फर्जी तथा जाली थे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर इनके फर्जीवाड़े का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें