एक करोड़ की ड्रग्स के साथ अफ्रीकी समेत तीन गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अतंरराज्यीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए एक अफ्रीकी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के अनुसार, इनके पास से जो...
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अतंरराज्यीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए एक अफ्रीकी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एनसीबी के अनुसार, इनके पास से जो नशीला पदार्थ जब्त किया गया है उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। यह गिरोह दिल्ली, एनसीआर तथा पंजाब में सक्रिय था। खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार तीनों को यहां उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया है।
तीनों को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।
एनसीबी ने कहा कि पंजाब नंबर के एक वाहन की तलाशी के बाद उसमें से दोनों भारतीय के पास से एक सौ ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मोहन गार्डन में रहने वाले एक अफ्रीकी व्यक्ति से हेरोइन ली है।
एनसीबी की टीम ने तत्काल मोहन गार्डन में छापा मारा और वहां अफ्रीकी व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब 215 ग्राम मेथामफेटामीन, 180 ग्राम कोकीन, 415 ग्राम हेरोइन बरामद की।