सांध्य कालीन कक्षाएं चलाने की मांग को लेकर छत पर चढ़ी लड़कियां
एमएमएच कॉलेज में गुरुवार की सुबह छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। छात्रों ने इवनिंग क्लास चलाने की मांग को लेकर पहले तो प्रचार्य कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद भी जब उनकी बात नहीं मानी गई तो...
एमएमएच कॉलेज में गुरुवार की सुबह छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। छात्रों ने इवनिंग क्लास चलाने की मांग को लेकर पहले तो प्रचार्य कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद भी जब उनकी बात नहीं मानी गई तो सभी छात्र जीटी रोड पर उतर आए और घंटो बवाल काटा। सड़क पर छात्रों के बवाल के चलते दोनों तरह जाम लग गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया लेकिन छात्रों ने पुलिस की भी एक नहीं सुनी। हद तो तब हो गई जब तीन लड़कियां कॉलेज की छत पर चढ़ गईं और सांध्य कालीन कक्षाएं चलाने के लिए प्रशासन पर दबाव डालने लगीं और धमकी देने लगीं कि अगर उनकी मांग न मानी गई तो वह छत से कूछ जाएंगी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एमएमएच कॉलेज में पीजी की सेकेंड ओपन लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में कई छात्र-छात्राओं के नाम नहीं थे। इसे लेकर छात्रों में काफी रोष हो गया। छात्रों ने पहले तो प्राचार्य के दफ्तर में हंगामा किया और सांध्य कालीन क्लास चलाने की मांग की । जब प्राचार्य की ओर से उन्हें आश्वास नहीं मिला तो उन्होंने जीटी रोड जाम कर दिया। घंटों जाम लग जाने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और जाम को खुलवाया।
छत पर चढ़ गईं लड़कियां
दूसरी लिस्ट में भी अपना नाम न होने से नाराज तीन छात्राएं कॉलेज की छत पर चढ़ गईं और सांध्य कालीन कक्षाएं चलाने की मांग करने लगीं। नीचे से छात्रों ने उन्हें उतरने के लिए कहा लेकिन उन्होंने किसी की एक भी न सुनी। बाद में छात्र नेता विकास सिंह के समझाने पर छात्राएं नीचे उतर आईं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हर समय छात्रों के साथ हैं और मैं हर वक्त उनके साथ खड़ा रहूंगा।