Hindi Newsएनसीआर न्यूज़teenage girl missing in suspicious condition allegedly Religious Conversion in Ghaziabad

संदिग्ध हालात में लापता किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया

गाजियाबाद के डासना से पांच जुलाई को संदिग्ध हालात में लापता हुई किशोरी का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में मसूरी में पंचायत भी हुई, जिसके बाद दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव का...

गाजियाबाद | वरिष्ठ संवाददाता Thu, 11 July 2019 12:38 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के डासना से पांच जुलाई को संदिग्ध हालात में लापता हुई किशोरी का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में मसूरी में पंचायत भी हुई, जिसके बाद दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव का माहौल बताया गया है। 

बताया गया है कि पांच जुलाई को 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई थी। पीड़िता की मां ने पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के तीन युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत दी थी। उसी दिन शाम को पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले ने दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण तूल पकड़ लिया है।

सूत्रों की मानें तो सोमवार को किशोरी के परिजनों संग मसूरी में पंचायत हुई। इसमें किशोरी को डासना के एक मंदिर में रखने और धर्मांतरण की प्लानिंग करने का आरोप लगाया गया। इसके बाद क्षेत्र के एक समुदाय के लोगों के बीच मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं मसूरी पुलिस इसको कोरी अफवाह बता रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी दो किशोरों को जेल भेज दिया गया है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें