Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Teen held for sending bomb threat to Delhi Police headquarters

दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर को भेजा बम की धमकी वाला ईमेल, पुलिस ने 'शरारती' किशोर को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय को कथित तौर पर एक धमकी भरा ईमेल मिला था। ईमेल भेजने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर लड़के को पकड़ा है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, Fri, 3 May 2024 04:15 AM
share Share

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब दिल्ली के ही नांगलोई में कथित धमकी भरा ईमेल भेजने मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक किशोर को पकड़ा था, लेकिन नाबालिग होने के चलते पूछताछ कर छोड़ दिया। आरोपी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने उससे जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की है।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय को कथित तौर पर एक धमकी भरा ईमेल मिला था। ईमेल भेजने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर लड़के को पकड़ा। ईमेल में उसने बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम लगाए जाने की बात कही थी। इलाके में गहन जांच के बाद पुलिस ने ईमेल भेजने के आरोपी किशोर को पकड़ लिया। किशोर द्वारा यह मेल शरारत के तौर पर भेजा था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी किशोर से पूछताछ करने और उसकी काउंसलिंग कराने के बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया है।

सेंट्रल दिल्ली में जय सिंह रोड पर स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय नांगलोई से लगभग 18 किलोमीटर दूर है। पीएचक्यू ने एक बयान में कहा, "ईमेल सेंडर एक नाबालिग है और इसलिए, उसके हित में और जेजे एक्ट के आदेश के अनुपालन में उसकी पहचान से जुड़ी डिटेल शेयर नहीं की जा सकती है। इसमें कहा गया कि मेल शरारत के तौर पर भेजी गई थी। उचित परामर्श के बाद किशोर को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है। ॉ

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में जांच तेज, दिल्ली पुलिस ने सीबीआई से मांगी मदद

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को 200 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की ईमेल के जरिये धमकी मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने ई-मेल के सटीक स्रोत का पता लगाने के लिए गुरुवार को रूसी मेल सेवा कंपनी मेल.आरयू से इंटरपोल के माध्यम से संपर्क किया है। दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिये सूचना हासिल करने के लिए सीबीआई को भी पत्र लिखा है।

मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल का इरादा बड़े पैमाने पर दहशत फैलाना और दिल्ली में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ना था। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि बुधवार को स्कूलों को उनके परिसरों में बम रखे होने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने विद्यालय परिसरों की जांच की थी लेकिन वहां से कुछ भी नहीं मिला था।

(भाषा के इनपुट के साथ)  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख