हादसा या सुसाइड? ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में 24वीं मंजिल से गिरा लड़का, मौत के बाद सस्पेंस
हालांकि, पुलिस अभी इस पूरे मामले को संदेह की नजरों से देख रही है। आत्महत्या का भी शक है। यह घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सौंदर्यम सोसायटी की है। पुलिस को आत्महत्या का शक है।
ग्रेटर नोएडा में 17 साल के एक बच्चे की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग लड़के ने आत्महत्या की है। एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की 24वीं मंजिल से गिरकर मरने वाले लड़के को लेकर यहां कई तरह की बातें कही जा रही हैं। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले को संदेह की नजरों से देख रही है। यह घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सौंदर्यम सोसायटी की है। पुलिस को आत्महत्या का शक है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे हाउसिंग सोसायटी के सुपरवाइजर ने पुलिस को बताया कि यहां अपने परिवार के साथ रह रहा 17 साल का लड़का अपार्टमेंट की 24वीं मंजिल से गिर गया है। नाबालिग लड़के को अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने कहा है कि लड़के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लड़के का नाम प्रणव था। प्रणव 12वीं कक्षा का छात्र था। प्रणव के पिता डॉक्टर अमन श्रीवास्तव आईएमटी दुबई में प्रोफेसर हैं। अमन की मां एडवोकेट हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का यह परिवार इस सोसायटी में रहता था। यहां अमन अपनी मां और बहन के साथ रहता था। 24वीं मंजिल से अमन कैसे गिरा अभी यह साफ नहीं हो सका है। अमन के साथ कोई हादसा हुआ या उसने सुसाइड किया है? अभी पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।