Hindi Newsएनसीआर न्यूज़survey will be conducted to build high-rise buildings along the metro route in Ghaziabad

गाजियाबाद में मेट्रो रूट के किनारे ऊंची इमारतें बनाने को होगा सर्वे, क्या है मकसद

गाजियाबाद में मेट्रो कॉरिडोर के दोनों ओर मिश्रित भू-उपयोग के तहत नक्शे स्वीकृत हो सकेंगे, फिर यहां ऊंची इमारतें बनेंगी। इसके लिए जुलाई महीने के अंतिम हफ्ते में जीडीए की बोर्ड बैठक हो सकती है।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Tue, 23 July 2024 06:39 AM
share Share

गाजियाबाद में मेट्रो कॉरिडोर के दोनों ओर मिश्रित भू-उपयोग के तहत नक्शे स्वीकृत हो सकेंगे, फिर यहां ऊंची इमारतें बनेंगी, जिनमें आवासीय व व्यवसायिक गतिविधियां होंगी। इसके लिए आगामी बोर्ड बैठक में इस कॉरिडोर का सर्वे करने का प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसे मंजूरी दिलाने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी।

जीडीए की जुलाई महीने के अंतिम हफ्ते में बोर्ड बैठक हो सकती है। इस बोर्ड बैठक के प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से मेट्रो रेड व ब्लू लाइन के दोनों तरफ ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) जोन घोषित होने के बाद अब सर्वे कराने का प्रस्ताव शामिल होगा। बोर्ड बैठक में इस क्षेत्र का सर्वे करने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी और फिर प्राधिकरण यहां सर्वे कराएगा, जिसके तहत रूट के दोनों ओर 500-500 मीटर तक मिश्रित भू-उपयोग करते हुए पांच फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर) दिया जा सकेगा, जिससे यहां आवासीय और व्यवसायिक गतिविधियां हो सकेंगी।

ऐसे में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से दिलशाद गार्डन तक मेट्रो रेड लाइन और वैशाली से कौशांबी तक ब्लू लाइन के दोनों तरफ सर्वे कर रिपोर्ट तैयार होगी। इस सर्वे में क्षेत्र चिह्नित कर उसे मास्टर प्लान 2031 में भी दर्शाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में ऊंची इमारतें बन सकेंगी। इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में शामिल किए जा सकते हैं।

आवंटी और जीडीए दोनों को फायदा होगा : मेट्रो के रूटों के दोनों किनारे 500-500 मीटर तक मिश्रित भू उपयोग घोषित हो जाएगा। फिर यहां अतिरिक्त एफएआर दिया जाएगा। इससे छोटे प्लॉटों पर ऊंची इमारतें बन सकेंगी। यहां 100 मीटर प्लॉट पर पांच एफएआर निर्माण मान्य हो सकेगा। ऐसे में कुल 500 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में निर्माण किया जा सकेगा। यहां नई टाउनशिप, काम्प्लेक्स, मॉल, दफ्तर, रेस्त्रां, मकान, ऑफिस आदि बन सकेंगे। साथ ही नक्शा स्वीकृति शुल्क से रूप में प्राधिकरण की आय बढ़ेगी।

यह प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे

जीडीए की आगामी बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान 2023 को भी रखा जाएगा, जहां से उसे मंजूरी दिलाने के बाद शासकीय समिति के सामने रखा जाएगा। नियोजन अनुभाग मास्टर प्लान 2031 पर तेजी से काम कर रहा है। माना जा रहा है कि इसे तैयार करने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इसके अलावा जीडीए बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भी अपनी संपत्तियों की कीमत को फ्रीज करने का प्रस्ताव भी शामिल करेगा, जिसके बाद प्राधिकरण की संपत्ति खरीदने का लोगों के पास अच्छा मौका होगा। इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में शामिल किए जाएंगे।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा, ''जीडीए की बोर्ड बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे हैं। इसमें मेट्रो रूट के घोषित टीओडी जोन के सर्वे का प्रस्ताव भी शामिल होगा। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल किए गए हैं।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें