Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sukesh chandrashekhar says will expose kejriwal and his team delhi liquor scam

मैं एक्सपोज कर दूंगा, गवाह बनूंगा; केजरीवाल पर बोला सुकेश चंद्रशेखर

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि वह वह सरकारी गवाह बनेगा और दिल्ली सीएम और उनकी टीम के खिलाफ सारे सबूत देगा ताकि उन्हें सजा मिले।

Sneha Baluni एएनआई, नई दिल्लीSun, 24 March 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on

अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार करके शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है। अब जेल में बंद महागठ सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल और उनकी टीम को एक्सपोज करने का दावा किया है। महाठग का कहना है कि वह सरकारी गवाह बनेगा और दिल्ली सीएम और उनकी टीम के खिलाफ सारे सबूत देगा। शनिवार को कोर्ट में सुकेश ने कहा, 'मैं उन्हें एक्सपोज (बेनकाब) कर दूंगा। मैं केजरीवाल और उनकी टीम के खिलाफ सरकारी गवाह बनूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें सजा दी जाए।'

तिहाड़ में स्वागत है

सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि 'सच्चाई की जीत हुई है।' पुलिस की कड़ी सिक्योरिटी में कोर्ट लाए गए ठग ने कहा, 'सच्चाई की जीत हुई है, मैं तिहाड़ जेल में उनका (केजरीवाल) स्वागत करता हूं।' वैसे यह पहली बार नहीं है जब सुकेश ने केजरीवाल को लेकर कोई टिप्पणी की हो। ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश कई अक्सर केजरीवाल पर हमला बोलता रहता है। फरवरी में, उसने आरोप लगाया था कि सीएम के खिलाफ पहले की गई शिकायतों और बयानों को वापस लेने के लिए पिछले तीन दिनों से उसपर कथित तौर पर दबाव की रणनीति अपनाई जा रही है।

जैन को भी एक्सपोज करूंगा

सुकेश का कहना है कि वह केजरीवाल और आप विधायक सत्येन्द्र जैन को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने एक्सपोज करेगा। उसने कहा कि वह जल्द ही जांच के लिए एजेंसी के पास जाएगा। हाल ही में सुकेश ने अपने तीन पन्नों के बयान में कहा था, 'मैं आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में आपके ही निर्वाचन क्षेत्र में आपके खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। केजरीवाल जी, मैं आपको दिखाऊंगा कि आपके तथाकथित 'महाठग' को आपके निर्वाचन क्षेत्र और दिल्ली के लोग कितना पसंद करते हैं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें