Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sukesh chandrashekhar threatens will reveal unseen evidence against Jacqueline

'दुनिया को सच्चाई जानने की जरूरत...' महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दी जैकलीन को धमकी, कहा- खोल दूंगा सारे राज

सुकेश ने एक नया लेटर लिखा है जिसमें उसने जैकलीन का नाम लिए बगैर उन्हें एक्सपोज करने की धमकी दी है और कहा है कि वो एक्ट्रेस के चैट, स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग सबके सामने ला देगा।

Aditi Sharma लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 02:23 PM
share Share
Follow Us on

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लेटर और मैसेज से परेशान होकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने बुधवार को दिल्ली कोर्ट  का रुख किया था। अब जैकलीन के इस कदम से नाराज सुकेश ने धमकी दी है कि वो जैकलीन से जुड़े सभी ऐसे सबूत सबके सामने ला देगा जिनके बारे में किसी को नहीं पता।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश ने एक नया लेटर लिखा है जिसमें उसने जैकलीन का नाम लिए बगैर उन्हें एक्सपोज करने की धमकी दी है और कहा है कि वो खुद को सही साबित करने के लिए एक्ट्रेस के चैट, स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग सबके सामने ला देगा।

दुनिया को सच्चाई जानने की जरूरत- सुकेश चंद्रशेखर 

रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश ने अपने लेटर में जिस व्यक्ति को धमकी दी है वो और कोई नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडीज है। उसने ने कहा है कि  'उस व्यक्ति' ने उसे शैतान बना दिया है, इसलिए उसके पास उसकी सच्चाई को खुले में उजागर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दुनिया को अब सच्चाई जानने की जरूरत है। 

सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। ऐसे में जैकलीन ने बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का रुख करते हुए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और मंडोली जेल के अधीक्षक के लिए निर्देश मांगा था कि सुकेश को कोई भी मैसेज या लेटर जारी करने से रोका जाए। इसी के साथ उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों गलत बताते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी।

वहीं जैकलीन के आरोपों का जवाब देते हुए, सुकेश ने कहा कि वह अब उनके खिलाफ सभी अनदेखे सबूत उजागर करेगा।  उसने दावा किया की अभी तक जो जांच हुई थी वो पक्षपातपूर्ण थी क्योंकि सुकेश उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहा था। 

सुकेश ने अपने लेटर में दावा किया है कि उसने 'उस व्यक्ति' के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को बढ़ाने के लिए कई मीलियन डॉलर का भुगतान किया था। वो इससे जुड़े सारे सबूत सामने लाएगा। उसने आगे कहा, तुमने जो कुछ भी किया मैं उससे स्तब्ध था। किसी की सुरक्षा करना और बदले में वो आपकी पीठ पर छुरा घोंप दें, ये सोचकर की वो अब सुरक्षित है और ब्लेमगेम खेल सकता है। उसने कहा, अब देखो यहां है शैतान, खराब लड़का।

अगला लेखऐप पर पढ़ें