Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Sukesh Chandrashekhar hurt when Jacqueline Fernandes did not wear black kurta read whatsapp messages

काले कपड़े में नहीं आई जैकलीन तो सुकेश हुआ आहत, मैसेज में क्या-क्या लिखा; पढ़ें

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने Whatsapp के जरिए जैकलीन फर्नांडिस को कई सारे मैसेज भेजे थे। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह मैसेज उनसे जेल में रहते हुए फर्जी नंबरों के जरिए भेजे हैं। 

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Dec 2023 01:05 PM
share Share
Follow Us on

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में महाठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस लगातार एक-दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब India Today ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि वो महाठग ने अभिनेत्री को कई सारे मैसेज भेजे हैं और कुछ मैसेज की डिटेल सामने आई है। इस डिटेल के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने Whatsapp के जरिए जैकलीन फर्नांडिस को कई सारे मैसेज भेजे थे। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह मैसेज उनसे जेल में रहते हुए फर्जी नंबरों के जरिए भेजे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक मैसेज में महाठग ने जैकलीन से कहा कि वो सुनवाई के दौरान काले कपड़ों में आए। 30 जून, 2023 को सुकेश ने जैकलीन को मैसेज भेजा था और उसमें कहा था, 'इस महीने 6 तारीख को हमारी कोर्ट की तारीख है और अगर तुम वीसी के जरिए हाजिर होती हो तो प्लीज काले रंग के कुर्ते में आना या फिर कुछ काले रंग के कपड़े पहन कर ही आना। बेबी मीसिंग यू, आई लव यू बेबी गर्ल। तुम हमेशा के लिए मेरी हो।'

रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेज में आगे कहा गया है, 'बेबी, मुझे पता है कि तुम्हारे नाम में एक औऱ E लगाकर किए जा रहे ट्रोल से तुम परेशान हो। लेकिन इन ट्रोलरों से परेशाना ना हो। तुम मेरी रानी हो, तुम मेरी रॉक स्टार हो। तुम सुपरस्टार बनने जा रही हो।' हालांकि कोर्ट में उस सुनवाई के दौरान जब जैकलीन काले रंग के कपड़ों में नहीं आईं तब सुकेश चंद्रशेखर परेशान हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे जुड़े एक मैसेज में सुकेश ने आगे लिखा, 'बेबी, उस दिन तुम्हें काले रंग के कपड़े में नहीं देख कर मैं सचमुच परेशान हूं। मुझे सही में समझ नहीं आ रहा कि यहां तक कि तुम क्या सोच रही हो। मुझसे भागना या मुझे नजरअंदाज करना इससे कोई फायदा नहीं है। मैं दोबारा बता रहा हूं कि मैं तुम्हारे लिए सबकुछ करने को तैयार हूं।' सुकेश ने आगे मैसेज में लिखा, 'कोर्ट में वीसी के दौरान 18वीं पेशी के दौरान कृपया कर को भी रंग, मल्टी कलर कुर्ता या सिर्फ प्लेन सफेद शर्ट बिना कोई डिजाइन वाला पहनो। मुझे पता है कि तुमने यह मैसेज देखा है। आई लव यू।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें