हैवानियत! खिड़की से बाहर देख रहा था, टीचर मुझे कमरे में लेकर गये; तीन दोस्तों को बुलाया और फिर...
Delhi Crime : छात्र की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि लड़के को कमर और सीने में काफी दर्द था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने कहा है कि मामले में आगे की जांच जारी है।
Delhi Crime : दिल्ली के सरकारी स्कूल में 10वीं क्लास के एक छात्र के साथ हैवानियत करने का आरोप लगा है। छात्र के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। इस मामले में 4 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 16 साल का यह लड़का यमुना विहार इलाके के एक सरकारी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, छात्र के साथ दरिंदगी के आरोप में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा पुलिस स्टेशन में छात्र की मां ने केस दर्ज कराया है। छात्र की मां ने जो शिकायत दर्ज करवाई है उसकी विस्तृत जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा, 'लड़के की मां कविता ने उनका बेटा यमुना विहार स्थिति सरकारी स्कूल में पढ़ने जाता था। 15 सितंबर को स्कूल में उसकी बुरी तरह पिटाई की गई है क्योंकि वो खिड़की से बाहर झांक रहा था।'
मां का दावा है कि इसके लिए उनके बेटे ने शिक्षकों से माफी मांगी थी जिसके बाद उसके क्लासरूम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद इसी शिक्षक ने फिर से छात्र को बुलाया और फिर तीन अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर लड़के को बुरी तरह पीटा। न्यूज एजेंसी 'ANI' से बातचीत में 16 साल के इस छात्र ने कहा, 'मैं खिड़की से बाहर झांक रहा था तभी ही मेरे शिक्षक आए और उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा। जब मैंने कहा कि मुझे चोट लग रही है तब उन्होंने तीन थप्पड़ और जड़ दिये। 4-5 मिनट के बाद उन्होंने फिर मुझे टोका और फिर मैंने माफी भी मांगी लेकिन उन्होंने मुझे फिर पीटा और क्लास से बाहर कर दिया।'
छात्र के मुताबिक, 'इसके बाद वो मुझे एनसीसी रूम में ले गए और अपने तीन शिक्षक दोस्तों को बुलाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर मुझे लात, घूंसे से पीटा। मुझे कमर, सीने में चोट लगी और मेरे चेहरा सूज गया। मुझे कुछ पता नहीं मेरे शिक्षकों ने मेरे साथ ऐसा क्यों किया।' छात्र का यह भी आरोप है कि इन सभी शिक्षकों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसके साथ और भी बुरा होगा। हालांकि, लड़के ने यह बात अपनी मां को बताई और स्कूल जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद छात्र की मां ने थाने में जाकर केस दर्ज करवाया है।