Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Student suicides after notice of Municipal corporation to demolish his house in Faridabad

मर जाऊंगा तो..., मां से कही ये बात, घर तोड़ने की नोटिस पर परेशान छात्र ने लगाई फांसी

नगर निगम की ओर से 2 मई और 26 मई को तोड़फोड़ का नोटिस दिया गया था। तभी से ही नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला 15 वर्षीय अजय काफी परेशान रहता था। उसने अपनी मां से कहा था, ''वो मर जाए तो तोड़फोड़ रुक जाएगी।"

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 2 June 2023 08:51 AM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद में नहरपार के रिवाजपुर गांव की रिवाजपुर कॉलोनी में नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने घर के टीनशैड में लगे बांस से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के परिजनों का आरोप है कि नगर निगम ने उनकी कॉलोनी में घर में तोड़फोड़ करने का नोटिस दिया था। इससे परेशान होकर छात्र ने आत्महत्या की है।

मूल रूप से नेपाल के मोथरी जिले के मझौलिया गांव निवासी रूद्र नारायण अपने परिवार के साथ रिवाजपुर की कॉलोनी में रहते हैं। उनका यहां 60 गज का घर है। नगर निगम की ओर से 2 मई और 26 मई को कॉलोनी में तोड़फोड़ का नोटिस दिया गया था। तभी से ही नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला उनका 15 वर्षीय बेटा अजय काफी परेशान रहता था। 

मां से पूछा था- मर जाऊंगा तो...

छात्र के भाई विजय ने बताया कि उसका भाई नगर निगम के नोटिस मिलने से परेशान था। उसने मां से कहा था कि यदि वह मर जाएगा? तो क्या उनका घर तोड़फोड़ से बच जाएगा? उसकी मां ने उसे ऐसा न करने की हिदायत दी थी, लेकिन उसके भाई ने अपनी जान दे दी। 

मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। इस वजह से आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। वहीं, इस पूरे मामले पर नगर निगम की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस केस दर्ज नहीं कराया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें