Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Stray dogs saved newborn baby life in Haryana s Kaithal

महिला ने बच्ची को पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंका, आवारा कुत्तों ने बचाई जान

हरियाणा के कैथल में एक पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंक दी गई नवजात बच्ची को आवारा कुत्तों ने बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। फिलहाल बच्ची का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों ने...

कैथल | एजेंसी Fri, 19 July 2019 03:29 PM
share Share

हरियाणा के कैथल में एक पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंक दी गई नवजात बच्ची को आवारा कुत्तों ने बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। फिलहाल बच्ची का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डोगरां गेट इलाके में एक महिला ने गुरुवार को तड़के नवजात बच्ची को पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंक दिया था। यह घटना वहां पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह करीब पांच बजे कुछ आवारा कुत्तों ने थैली को नाले से निकाला और भौंकने लगे, जिससे लोगों का ध्यान गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।

— ANI (@ANI) July 20, 2019

अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कंसल ने बताया कि पुलिस बच्ची को सुबह करीब छह बजे अस्पताल लेकर आई और डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया। उन्होंने बताया कि बच्ची का वजन 1150 ग्राम है पर उसके हाथ-पैरों पर चोटें हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही बच्ची ठीक हो जाएगी उसे बाल संरक्षण विभाग को सौंप दिया जाएगा।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, बच्ची की मां को ढूंढने की कोशिश जारी है और उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें