Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Story on Delhi education system based on impartial and on-the-ground reporting says New York Times

कैसे बनी दिल्ली शिक्षा प्रणाली पर खबर? न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया यह दावा

'आप' ने कहा कि जब NYT ने शिक्षा के दिल्ली मॉडल पर सकारात्मक खबर छापी तो नरेंद्र मोदी सरकार ने सीबीआई को सिसोदिया के घर भेज दिया और भाजपा ने यह कहकर पलटवार किया कि यह एक 'पेड' आर्टिकल है।

Praveen Sharma नई दिल्ली | पीटीआई, Fri, 19 Aug 2022 09:29 PM
share Share
Follow Us on
कैसे बनी दिल्ली शिक्षा प्रणाली पर खबर? न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया यह दावा

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की प्रशंसा वाली स्टोरी छपने को लेकर भाजपा की ओर से लगाए गए पेड न्यूज के आरोपों के बाद अखबार ने शुक्रवार को इस पर अपनी सफाई दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने पेड न्यूज के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि दिल्ली की शिक्षा प्रणाली पर उसकी स्टोरी 'निष्पक्ष और जमीनी रिपोर्टिंग' पर आधारित थी।

'आप' सरकार की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में शुक्रवार को सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद इस रिपोर्ट ने भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच जुबानी जंग शुरू कर दी है।

'आप' ने कहा कि जब NYT ने शिक्षा के दिल्ली मॉडल पर सकारात्मक खबर छापी तो नरेंद्र मोदी सरकार ने सीबीआई को सिसोदिया के घर भेज दिया और भाजपा ने यह कहकर पलटवार किया कि यह एक 'पेड' आर्टिकल है।

इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग पर NYT के एक्सटर्नल कम्यूनिकेशन डायरेक्टर निकोल टायलर ने एक ईमेल में बताया, "दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में सुधार के प्रयासों के बारे में हमारी रिपोर्ट निष्पक्ष, ऑन-द-ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित है।"

उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा मुद्दा है जिसे द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कई वर्षों से कवर किया है। टायलर ने कहा, "द न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकारिता हमेशा स्वतंत्र होती है, राजनीतिक या विज्ञापनदाताओं के प्रभाव से मुक्त होती है।"

इस आरोप पर कि खलीज टाइम्स द्वारा भी यही स्टोरी प्रकाशित की गई थी, टायलर ने स्पष्ट किया कि अन्य समाचार आउटलेट नियमित रूप से लाइसेंस लेते हैं और हमारी स्टोरीज को पुनः प्रकाशित करते हैं।

18 अगस्त को, द न्यूयॉर्क टाइम्स ने आम आदमी पार्टी के शासन के दौरान दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में हुए व्यापक परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए, अपने अंतर्राष्ट्रीय संस्करण के पहले पन्ने में 'Our children are worth it', शीर्षक से स्टोरी प्रकाशित की और कहा कि "भारत की राजधानी में पब्लिक स्कूलों के ओवरहाल के कारण छात्र नामांकन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

स्टोरी के साथ, NYT ने दिल्ली सरकार के स्कूलों की तीन छात्राओं के साथ सिसोदिया की एक तस्वीर प्रकाशित की, जिसके साथ कैप्शन लिखा, "दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों का औचक दौरा कर ओवरहाल की शुरुआत की। अब भारत के अन्य राज्य दिल्ली मॉडल अपनाने पर जोर दे रहे हैं।"

भाजपा ने लगाए पेड न्यूज के आरोप

बता दें कि, भाजपा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमला बोलने के लिए शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ''न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर प्रकाशित कराना बहुत मुश्किल है।''

केजरीवाल की यह टिप्पणी राष्ट्रीय राजधानी में 'आप' सरकार के शिक्षा मॉडल पर अमेरिकी अखबार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तस्वीर के साथ एक लेख प्रकाशित होने के संबंध में आई थी। भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया कि यह स्टोरी 'पेड' (पैसे देकर प्रकाशित कराई गई) रही होगी, लेकिन 'आप' ने पलटवार करते हुए इसे बेतुका दावा करार दिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें