आंबेडकर जयंती पर रैली में हुआ पथराव; नोएडा में तनाव, तीन पुलिस की हिरासत में
14 अप्रैल को पूरा देश डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मना रहा था। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में भी इस अवसर पर रैली का आयोजन किया गया था। रैली आयोजन के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। तीन हिरासत में।
14 अप्रैल को पूरा देश डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मना रहा था। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में भी इस अवसर पर रैली का आयोजन किया गया था। रैली आयोजन के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव के बाद इलाक में तनाव पैदा हो गया था। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पथराव करने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार को जारचा क्षेत्र में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर रैली निकाले जाने के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के सिद्धिपुर गांव में आंबेडकर जयंती के अवसर पर एक रैली आयोजित की गई। रैली अपने गंतव्य तक जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने रैली में शामिल लोगों पर पथराव किया।
सिंह ने कहा कि पथराव के चलते रैली में शामिल लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रैली में शामिल लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में एक शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव में शांति कायम करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
आंबेडकर जयंती पर रैली पर पथराव के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और इलाके में शांति कायम करने का प्रयास भी किया गया। इस दौरान पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। जारचा इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पांच और गिरफ्तार
इसी तरह नोएडा में रबूपुरा थानाक्षेत्र के रबूपुरा कस्बे में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर मूर्ति पर लगे झंडे को कथित रूप से उखाड़ कर इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नजर आ रहा है कि दुष्यंत, आकाश, सुनील, प्रशांत, आकाश ने रबूपुरा में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर लगे झंडे को उखाड़ दिया तथा वे उनपर एक विशेष जाति के होने का दावा करते हुए नारे लगा हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पांचों आरोपियों को आज गिरफ्तार किया।