Hindi Newsएनसीआर न्यूज़stf arrested chinese national make aadhaar pan card agencies questioning

नेपाल के रास्ते एंट्री...एनसीआर में ठिकाना, आदि शर्मा बन नोएडा में रह रहा था चीनी नागरिक; ऐसे हुआ खुलासा

नोएडा एसटीएफ ने लगातार 13 दिनों तक छापेमारी करने के बाद भारत में अवैध तरीके से घुसे चीन के नागरिक को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ, पुलिस और एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

विशेष संवाददाता नोएडाFri, 7 July 2023 06:11 AM
share Share

नोएडा एसटीएफ ने लगातार 13 दिनों तक छापेमारी करने के बाद भारत में अवैध तरीके से घुसे चीन के नागरिक को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है। उसने भारतीय आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन भी कर दिया था। एसटीएफ, पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां उससे गहनता से पूछताछ कर रही हैं।

एसटीएफ को चीन के शंघाई में रहने वाले वांग हांगजिई के घुसपैठ करने की सूचना मिली थी। वह ग्रेटर नोएडा में आदि शर्मा के नाम से रह रहा था। इंस्पेक्टर सचिन के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम उसे तलाशने में जुटी थी। एसटीएफ ने बुधवार देर रात ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर सूरजपुर पुलिस को सौंप दिया। केंद्रीय एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

अवैध तरीके से बनवाए दस्तावेज 

एसटीएफ के अनुसार, चीन के रहने वाले वांग हांगजिई ने भारत में घुसपैठ करने के बाद फर्जी तरीके से यहां की नागरिकता के दस्तावेज हासिल कर लिए। इसके पीछे क्या उद्देश्य था, इसको लेकर अभी जांच जारी है। एसटीएफ के अनुसार उसने पहले दिल्ली और बाद में नोएडा के पते पर दस्तावेज बनवाए। अभी तक हुई पूछताछ में उसने बताया है कि वह यहां पर मोबाइल के धंधे से जुड़ा था और इससे जुड़ी इंडस्ट्रियों के लिए काम करता था। एसटीएफ के अधिकारियों ने इसके पास से भारतीय आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद कर लिए हैं और पूछताछ की जा रही है।

ऐसे हुआ खुलासा

एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने 23 जून को चीन और तिब्बत के नागरिकों के फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने एक चीनी नागरिक का आदि शर्मा के नाम से फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाया है। गिरफ्तार अकबर के पास से पैन कार्ड के लिए आवेदन की गई स्लिप मिली, जिस पर आवेदक का नाम आदि शर्मा पुत्र अरुण शर्मा निवासी अरुणा नगर मजनूं का टीला नार्थ दिल्ली लिखा था। इसका एक पैन कार्ड और आधार भी मिला। पैन कार्ड दिल्ली के पते पर और आधार कार्ड नोएडा के सेक्टर 93 बी के पते पर बना था। इसके बाद से ही एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी।

नेपाल के रास्ते घुसपैठ

नेपाल के रास्ते ही भारत की सीमा में अवैध रूप से विदेशी नागरिक प्रवेश कर रहे हैं। पाक की सीमा हैदर भी चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते से ही गौतमबुद्धनगर तक पहुंची। चीन के 13 नागरिकों का गिरोह पकड़ा था, जिन्होंने 1200 करोड़ की ठगी की थी। ये लोग भी नेपाल के ही रास्ते आए थे।

दूसरी बार अवैध तरीके से भारत आया

एसटीएफ के अनुसार, वांग हांगजिई को अक्तूबर 2022 में गौतमबुद्धनगर जिले से ही पकड़ कर डिपोर्ट कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद वह फिर से अवैध तरीके से भारत में आ गया। नेपाल के रास्ते भारत में घुसने के बाद दिल्ली-एनसीआर में अपना ठिकाना बनाए हुए था।

वीजा खत्म होने के बाद भी रह रहे दो विदेशी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में अवैध रूप से रह रहे चीन के दो नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों विदेशी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां रह रहे थे। पुलिस ने दोनों को दिल्ली डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। एलआईयू की टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर ओमेगा स्थित ग्रीनवुड फेस दो सोसाइटी में चीनी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। 

इस सूचना पर एलआईयू और बीटा दो कोतवाली पुलिस की टीम ने सोसाइटी में जाकर विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट और वीजा की जांच की। चीन के दो नागरिक डेंग चोनकोन और मेंग शुगुओ अवैध रूप से रहते हुए मिले। इनके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी। डेढ़ साल पहले दोनों एंप्लॉयमेंट वीजा पर आए थे। इसके बाद यहां चीन की कंपनी में काम करने लगे। उन्होंने कुछ दिनों बाद खुद का व्यवसाय शुरू कर दिया। फिलहाल यह दोनों कंपनियों में सर्वर इंस्टॉल और सीसीटीवी लगाने का काम कर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें