Hindi Newsएनसीआर न्यूज़speeding car hit scooty father two son died in delhi road accident

दिल्ली में सड़क हादसे में बिखरा परिवार, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर; पिता और दो बेटों की मौत 

दिल्ली में एक सड़क हादसे से पूरा परिवार बिखर गया। राजौरी गार्डन इलाके में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार परिवार के चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और दो बेटों की मौत हो गई।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Nov 2023 07:05 AM
share Share

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार परिवार के चार लोगों को टक्कर मार दी। स्कूटी पर कारोबारी की पत्नी और दो बच्चे थे। हादसे में कारोबारी और दो बेटों की मौत हो गई, जबकि पत्नी प्रीति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 32 वर्षीय कारोबारी दिनेश वासन अपने परिवार के साथ उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में रहते थे। 

परिवार में 32 वर्षीय पत्नी प्रीति, दो बेटे 8 वर्षीय दक्ष और 8 महीने का प्रयाण शामिल था। दिनेश का कीर्ति नगर इलाके में फर्नीचर का कारोबार था। दिनेश वासन सोमवार को अपने माता-पिता से मिलने रमेश नगर गए थे। वहां दोनों परिवारों ने देर रात तक खाना खाया और करीब 12 बजे दिनेश परिवार समेत अपने घर के लिए निकले। ततारपुर शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।

कार चालक ने दिनेश और पुत्र दक्ष को कुचल दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दक्ष और दिनेश को मृत घोषित कर दिया। प्रयाण को सफदरजंग अस्पताल में रैफर किया गया। मंगलवार दोपहर प्रयाण की भी मौत हो गई। प्रीति को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

भागने के चक्कर में आरोपी चालक ने रौंदा

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद स्कूटी सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए थे। आरोपी कार चालक ने इसके बाद भी गाड़ी नहीं रोकी और रफ्तार बढ़ा दी। वहां से भागने के चक्कर में आरोपी कार चालक ने दक्ष और दिनेश को कुचल दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनेश और उसके परिवार के सिर, कमर और अन्य कई जगहों पर चोट आई हैं। कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

धमाके की आवाज सुनकर भोजन कर रहे लोग दौड़े

ततारपुर में जिस जगह हादसा हुआ है, वहां बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट हैं। एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी विवेक ने बताया कि देर रात उन्हें तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। लोग अपना खाना छोड़कर बाहर भागे। अंधेरा होने और गाड़ी दूर चले जाने के कारण लोग कार को नहीं देख पाए। विवेक ने बताया कि भोजन करने आए एक शख्स ने तुंरत पुलिस को सूचना दे दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें