पिता ने उधार के पैसे नहीं लौटाए तो कर लिया बच्चे का अपहरण, ऐसे हुआ खुलासा
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव से पिता द्वारा उधार की रकम नहीं लौटाने पर पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चा तीन दिन आरोपी के कब्जे में रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव से पिता द्वारा उधार की रकम नहीं लौटाने पर पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चा तीन दिन आरोपी के कब्जे में रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शाहबेरी गांव में रहने वाले सुदीप शुक्ला ने 11 मार्च को बिसरख कोतवाली में पांच वर्षीय बेटे अंश के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। जांच में पता चला कि सुदीप ने रामविलास नाम के व्यक्ति से 1.60 लाख रुपये उधार लिए थे। लंबे समय बाद भी उधार की रकम नहीं चुकाई गई थी। इस बात को लेकर दोनों में कई बार विवाद हो चुका था।
बिसरख कोतवाली पुलिस ने इसी एंगल पर काम करना शुरू कर दिया। बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज पाठक ने बताया कि रामविलास को गिरफ्तार कर लिया गया। वह ममूरा सेक्टर-66 में रहता है। पुलिस पूछताछ में रामविलास ने बताया कि उधार की रकम वापस पाने के लिए सुदीप के बेटे का अपहरण किया था।