Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Slum dwellers will get flats with modern facilities 3 jj clusters will be developed here in East Delhi

झुग्गीवालों को मिलेंगे आधुनिक सुविधा वाले फ्लैट, पूर्वी दिल्ली में यहां विकसित होंगे 3 झुग्गी क्लस्टर

पूर्वी दिल्ली के तीन झुग्गी कलस्टरों को डीडीए की ओर से ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ की तर्ज पर पुनर्विकसित किया जाएगा। उपराज्यपाल ने शुक्रवार को डीडीए उपाध्यक्ष के साथ हुई बैठक में इस पर फैसला लिया है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sat, 16 March 2024 05:57 AM
share Share
Follow Us on

पूर्वी दिल्ली के तीन झुग्गी कलस्टरों को डीडीए की ओर से ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ की तर्ज पर पुनर्विकसित किया जाएगा। इन जेजे क्लस्टर में कलंदर कॉलोनी, दीपक कॉलोनी और दिलशाद विहार कॉलोनी शामिल हैं। इनमें लगभग चार हजार घर हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को डीडीए उपाध्यक्ष के साथ हुई बैठक में इस पर फैसला लिया है।

उपराज्यपाल सक्सेना ने स्थानीय झुग्गीवासियों के अनुरोध पर उत्तर-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में कलंदर कॉलोनी समेत अन्य जगहों का दौरा किया था। उन्होंने देखा कि इन बस्तियों में तीस-पैंतीस हजार लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। दौरे के बाद एलजी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर यहां की तस्वीरों के साथ स्थिति को साझा किया था। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को डीडीए उपाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में तीन झुग्गी क्लस्टर में पुनर्वास का काम भारत सरकार की इन-सीटू योजना यानी ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ के तहत करने का निर्णय लिया। यह पूरे ट्रांस यमुना क्षेत्र (पूर्वी और उत्तर-पूर्वी) में पहली पुनर्वास परियोजना होगी।

पुनर्वास से अमानवीय हालातों में रहने वाले झुग्गीवासियों को आधुनिक सुविधा वाले फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। एलजी ने डीडीए से पूरी योजना का विस्तृत खाका तैयार करने और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया है।

तीन लाख गरीब लोग बेघर हो गए: सरकार

दिल्ली सरकार ने झुग्गियां तोड़े जाने को लेकर एलजी पर निशाना साधा है। सरकार ने कहा कि जब से वीके सक्सेना दिल्ली के एलजी बने हैं, कई झुग्गी बस्तियों को ध्वस्त किया जा चुका है। पिछले डेढ़ साल में तीन लाख से ज्यादा गरीब लोग बेघर हो चुके हैं। अब जब लोकसभा चुनाव हैं तो एलजी अपनी छवि सुधारने की कोशिश में जुट गए हैं। 

‘चांदनी चौक से अतिक्रमण हटाएं

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली भाजपा की तरफ से कहा गया है कि चांदनी चौक और उससे सटे इलाकों में अवैध कब्जे के चलते लोगों का चलना मुश्किल है। उपराज्यपाल से मांग की है कि वो क्षेत्र की समस्या को लेकर नगर निगम और पुलिस को निर्देश दें, जिससे लोगों को राहत मिल सके। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि चांदनी चौक, एचसी सेन रोड, फत्तेहपुरी, खारी बावली, लाहौरी गेट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग एवं पीली कोठी क्षेत्र में सड़कों पर अवैध कब्जा है। रिक्शा चालकों की भरमार, अवैध स्कूटर पार्किंग, लाल किले से फत्तेहपुरी तक अवैध तरीके रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा है। इससे लोग परेशानी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें