सर गंगा राम में डॉक्टर पर हमला, कंसल्ट करने आए मरीज ने फल छीलने वाले चाकू से किया अटैक
मध्य दिल्ली के न्यू राजिंदर नगर स्थित सर गंगा राम अस्पताल के एक वरिष्ठ न्यूरो और स्पाइन सर्जन के अंगूठे में चोट लग गई। डॉक्टर पर इलाज करा रहे एक मरीज ने मंगलवार दोपहर चाकू से हमला कर दिया।
मध्य दिल्ली के न्यू राजिंदर नगर स्थित सर गंगा राम अस्पताल के एक वरिष्ठ न्यूरो और स्पाइन सर्जन के अंगूठे में चोट लग गई। डॉक्टर पर इलाज करा रहे एक मरीज ने मंगलवार दोपहर चाकू से हमला कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) संजय कुमार सेन ने कहा, 'अस्पताल के कर्मचारियों ने दौड़कर डॉक्टर को बचा लिया और चाकू छीन लिया। जिससे उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।'
21 साल के संदिग्ध को पुलिस को सौंप दिया गया। मेडिकल प्रोफेशनल्स एंड मेडिकल इंस्टीट्यूशन बिल के तहत डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा की रोकथाम के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा कि मरीज डिप्रेशन में था। हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया कि उसने अचानक डॉक्टर पर क्यों हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मरीज बिहार का रहने वाला है और 2021 से पीड़ित डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। सैन ने कहा, 'हमला मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब मरीज डॉक्टर से परामर्श के लिए अस्पताल आया था।' डीसीपी ने कहा, 'वह अचानक उग्र हो गया और किसी नुकीली चीज से डॉक्टर पर हमला करने की कोशिश की, जो बाद में पता चला कि फलों को छीलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला छोटा चाकू था।'
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर डॉक्टर के पास जाते समय उसने चाकू अपनी जेब में छिपा लिया था। अधिकारी ने कहा कि अन्य कर्मचारियों ने कथित हमलावर को पकड़ लिया, लेकिन डॉक्टर के अंगूठे में मामूली चोट लग गई। डॉक्टर की शिकायत पर मरीज के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है।