Shraddha Murder Case : श्रद्धा के भाई ने कोर्ट में आफताब को पहचाना फिर दिये बयान, इन दोनों की भी हुई गवाही
Shraddha Murder Case : आफताब पूनावाला के खिलाफ ट्रायल शुरू हो चुका है और यह बयान इसी ट्रायल के दौरान दर्ज किये गये हैं। अदालत में श्रद्धा के छोटे भाई ने आफताब को पहचान कर अपना बयान दर्ज करवाया है।
Shraddha Murder Case : चर्चित श्रद्धा मर्डर केस में अब इंसाफ की आस और बढ़ गई है। अपनी लिव इन पार्टनर के कई टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंकने के आरोपी आफताब पर शिकंजा और कस सकता है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने अब आदेश दिया है कि आगमी 12 जुलाई को अभियोजन पक्ष के तीन अहम गवाहों के बयान का Cross-Examination किया जाएगा। इन तीन गवाहों में श्रद्धा वालकर के भाई श्रीजे भी शामिल हैं। आफताब पूनावाला के खिलाफ ट्रायल शुरू हो चुका है और यह बयान इसी ट्रायल के दौरान दर्ज किये गये हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अदालत में श्रद्धा के छोटे भाई, एक ऑटो चालक और छतरपुर के एक पड़ोसी का बयान फिलहाल दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि श्रद्धा के भाई ने पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज आफताब पूनावाला और अपनी श्रद्धा के फोटो की पहली पहचान की। अदालत में मौजूद आरोपी आफताब को भी श्रीजे ने पहचाना और फिर अपना बयान दर्ज करवाया है। 12 जुलाई को अब अदालत में इन तीनों गवाहों का क्रॉस एग्जामिनेशन आफताब के वकील करेंगे। जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस इस मामले में अभी कई और अहम गवाहों को पेश कर सकती है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि श्रद्धा के भाई ने अदालत को बताया है कि उनकी बहन ने उनसे कहा था कि आफताब से उनकी कहासुनी हुई थी और फिर आफताब ने उनकी पिटाई की। इससे पहले श्रद्धा वालकर मर्डर के की जांच के दौरान सामने आया था कि 18 मई 2022 को श्रद्धा अपने एक दोस्त से मिलने गई थी और आफताब को यह बात नागवार गुजरी थी। जिसके बाद आफताब ने एक भयानक वारदात को अंजाम दिया था।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 6000 से ज्यादा पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया है। आफताब पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपनी चार्जशीट अपनी जांच तथा 100 गवाहों के बयान के आधार पर दर्ज की है। इसके अलावा इसमें फॉरेंसिंक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों का भी जिक्र किया गया है।