Shraddha Murder Case : आफताब के जुर्म को लेकर दिल्ली पुलिस की दलीलें पूरीं, आरोपी के वकील ने कही यह बात...
Shraddha Murder Case : स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अमित प्रसाद और मधुकर पांडे दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में उपस्थित थे। अमित प्रसाद ने कहा कि भरोसेमंद और ठोस सबूतों के आधार पर पूरी घटना साबित हुई है
Shraddha Murder Case : चर्चित श्रद्धा मर्डर केस में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला पर लगे आरोपों को लेकर अदालत में अपनी दलीलें पूरी की। आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसे कई टुकड़ों में काटने का आरोप है। एडिशनल सेशन जज मनीषा खुराना कक्कर ने मामले में आगे की सुनवाई के लिए 25 मार्च की तारीख मुकर्रर की है।
स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अमित प्रसाद और मधुकर पांडे दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में उपस्थित थे। अमित प्रसाद ने कहा कि भरोसेमंद और ठोस सबूतों के आधार पर पूरी घटना साबित हुई है जिससे आपत्तिजनक परिस्थितिथियों के बारे में साफ पता चलता है। पूरी घटना आरोपी के दोष को लेकर एक अहम निष्कर्ष पर पहुंचती है।
अदालत में मौजूद पूनावाला के कानूनी सहायता वकील जावेद हुसैन ने इन दलीलों का जवाब देने के लिए समय मांगा है। इससे पहले 21 फरवरी मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने पुलिस द्वारा फाइल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद केस को सेशन कोर्ट को भेजा था। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर केस में 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।
आफताब पूनावाला पर आरोप है कि उसने दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी थी और उसके शरीर के करीब 3 दर्जन टुकड़े किये थे। उसने इन टुकड़ों को रखने के लिए एक बड़े फ्रिज का इस्तेमाल किया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी किया गया था। यह भी आरोप है कि श्रद्धा के शव के टुकड़ों को आफताब ने महरौली के जंगलों में जहां-तहां फेंक दिया था।